बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेश के अनुपालन में दिनांक 26.08.2025 को उपजिलाधिकारी खुर्जा, क्षेत्राधिकारी खुर्जा एवं प्रभारी निरीक्षक खुर्जा नगर द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर गैंगस्टर आरिफ पुत्र यामीन निवासी ग्राम हसनगढ इस्लामाबाद थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी मौ0 शेखपैन कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी अचल सम्पत्ति(अनुमानित कीमत इक्कीस लाख निन्यानवे हजार रुपये) गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1)के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया है। *अभियुक्त जनपद का गौकश माफिया/ टॉप-10 अपराधी है तथा थाना खुर्जा नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानो में 50 से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
गैंगस्टर आरिफ की जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण-
01.01 मकान (कीमत करीब 21,99,000/- रुपये
अभियुक्त आरिफ का आपराधिक इतिहास-
1.मुअसं-75/1996 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
2.मुअसं-71/1998 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
3.मुअसं-126/1998 धारा 147/148/302 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
4.मुअसं-596/1998 धारा 307 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
5.मुअसं-09/1999 धारा 307 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।
6.मुअसं-127/1999 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
7.मुअसं-384/1998 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
8.मुअसं-804/2000 धारा 3(1) गुण्ड़ा अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
9.मुअसं-138/2000 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
10मुअसं-465/1999 धारा 3(1) गुण्ड़ा अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
11.मुअसं-279/2000 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
12.मुअसं-10/1999 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।
13.मुअसं-147/2004 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।
14.मुअसं-06/2004 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
15.मुअसं-250/2006 धारा 307 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
16.मुअसं-251/2006 धारा 25/27 आर्म्सएक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
17.मुअसं-407/2006 धारा 379/329 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
18.मुअसं-896/2007 धारा 307/504/506 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
19.मुअसं-61/2008 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
20.मुअसं-22/2010 धारा 392 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ।
21.मुअसं-22/2011 धारा 356 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ।
22.मुअसं-20/2011 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
23.मुअसं-78/2014 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
24.मुअसं-100/2014 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
25.मुअसं-107/2014 धारा 452/504/307/302 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
26.मुअसं-113/2014 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
27.मुअसं-177/2013 धारा 307/506 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
28.मुअसं-565/2013 धारा 302/201 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
29.मुअसं-802/2014 धारा 147/148/307/353/332 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
30.मुअसं-456/2006 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
31.मुअसं-76/2015 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
32.मुअसं-77/2015 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
33.मुअसं-16/2015 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 420/467/468 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर
34.मुअसं-277/2014 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 420/467/468 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर
35.मुअसं-102/2015 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
36.मुअसं-551/1996 धारा 386 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
37.मुअसं-485/1999 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
38.मुअसं-455/1999 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
39.मुअसं-237/2000 धारा 394/302 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
40.मुअसं-10/2001 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
41.मुअसं-273/2000 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
42. शमुअसं-158/2000 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
43.मुअसं-171/2000 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
44.मुअसं-59/2003 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
45.मुअसं-100/2003 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
46.मुअसं-02/2008 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
47.मुअसं-803/2014 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
48.मुअसं-318/2018 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
49.मुअसं-06/2019 धारा 174ए भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
50.मुअसं-244/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।
51.मुअसं-1366/18 धारा 147/148/149/307/502 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
52.मुअसं-06/2001 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
53.मुअसं-423/2016 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
54.मुअसं-694/2022 धारा 147/148/149/302/307/34 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
55.मुअसं-519/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
कार्यवाही करने वाली प्रशासन/पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रतीक्षा पाण्डे उपजिलाधिकारी खुर्जा
2-पूर्णिमा सिंह क्षेत्राधिकारी खुर्जा
3- पंकज राय प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर मय पुलिस टीम
मीडिया सैल बुलन्दशहर