Tuesday, September 16, 2025

लिखित शिकायत के बाद कुंभकर्णी नींद से जागी नगर पालिका।

  बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

काला आम चौराहा से लेकर मेरठ प्राइवेट बस अड्डे तक हटाया गया अवैध अतिक्रमण।       

 बुलंदशहर:-बुलंदशहर के अति व्यस्ततम चौराहा काला आम से लेकर मेरठ प्राइवेट बस अड्डे तक नॉनवेज होटल वालों के द्वारा नगर पालिका की सरकारी जगह पर अवैध रूप से सालों से किया हुआ था अतिक्रमण जिसमें होटल संचालकों के द्वारा अपने ठेले, गैस भट्टी, चूल्हा भट्टी,अवैध काउंटर, नॉनवेज के काउंटर आदि लगाकर लगभग 40 परसेंट सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया था जिस पर पत्रकार कुलदीप कुमार सक्सेना के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखित शिकायत की गई जिस पर नगर पालिका की नींद खुली और नगर पालिका एक्शन में आती दिखाई दी नगर पालिका के ईओ,व जेई अमित पटेल के द्वारा अपनी नगर पालिका के टीम के साथ होटल संचालकों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया और आगे अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई और भविष्य में अतिक्रमण करने पर अतिक्रमण किए गए सामान को जप्त करने की भी







चेतावनी दी गई।

Wednesday, August 27, 2025

बाहरी युवक के द्वारा इमरजेंसी में महिला चिकित्सक से की गई अभद्रता

 

बुलंदशहर से कैमरा पर्सन राजकुमार के साथ कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

 बुलंदशहर:- आपको बता दें लगातार बाहरी युवकों के द्वारा इमरजेंसी में आकर चिकित्सीय कार्य किया जाता है जिसको लेकर पूर्व में भी कई बार खबरें प्रकाशित की गई है। लेकिन जिला अस्पताल के अधिकारियों के द्वारा चिकित्सीय स्टाफ कम होने के कारण उन्हें कार्य करने दिया जाता रहा । जिसकी वजह से उच्च अधिकारी उनके विरुद्ध कार्य करने में असफल रहे। क्योंकि उनके द्वारा अपना आर्थिक लाभ कमाते हुए जिला अस्पताल के इमरजेंसी स्टाफ को कुछ प्रलोभन दिया जाता रहा है उपरोक्त जानकारी कुछ सूत्रों के हिसाब से भी प्राप्त हुई है। लेकिन जिला अस्पताल उस समय चर्चा में आ गया जब उन बाहरी युवकों के द्वारा जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में तैनात एक महिला चिकित्सक से अभद्रता का मामला प्रकाश में आया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला चिकित्सक ने इसकी शिकायत सीएमएस और मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी से की है। बुधवार को मामले की जांच के लिए इमरजेंसी स्टाफ से मेडिकल कॉलेज के नोडल अधिकारी व प्रभारी सीएमएस ने पूछताछ की । जब इस बारे में प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रदीप राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में पीड़ित महिला चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या से शिकायत की है। उनके स्तर से मामले की जांच अभी चल रही है। जांच के उपरांत ही जल्दी ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।          

   दूसरी घटना इमरजेंसी में उस समय देखने को मिली जब एक बीमार बच्चे को लेकर सिकंदराबाद से बुलंदशहर तीमारदार इमरजेंसी में पहुंचे जहां उसे देखने के बाद इमरजेंसी स्टॉप के द्वारा उसे गोली देकर घर जाने के लिए कहा बाहर एक एंबुलेंस चालक अंदर से स्टाफ से मिली भगत की वजह से परिजनों से बाहर प्राइवेट अस्पताल में ले जाने की बात करता नजर आया अंदर बैठे स्टाफ के द्वारा भर्ती से मना कर दिया गया और ना ही उसका रेफर बनाया गया बाहर बैठे एंबुलेंस चालक जब उसे अपनी बाइक पर प्राइवेट अस्पताल ले जाने को तैयार हुआ तो वहां मौजूद पत्रकार कुलदीप सक्सेना, दिलावर सिंह, राजकुमार सिंह को उस गरीब परिवार पर दया आई और उनके पास जाकर उनसे बीमार बच्ची के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारी बच्ची 3 दिन से जिला अस्पताल में भर्ती थी लेकिन डॉक्टर के द्वारा हमारी बच्ची को छुट्टी दे दी गई लेकिन छुट्टी देते समय हमारी बच्ची के द्वारा दर्द होना बताया गया लेकिन डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी जैसे ही हम अपने घर सिकंदराबाद पहुंचे तो हमारी बच्ची की कंडीशन फिर बिगड़ गई इसके बाद हम उसे फिर बुलंदशहर जिला अस्पताल लेकर आए हैं हम पर 3 महीने का मकान का किराया तक चढ़ा हुआ है हम अपनी बच्ची का प्राइवेट अस्पताल में कैसे इलाज कराएंगे उनकी गरीब स्थिति और बच्ची की कंडीशन को देखते हुए पत्रकारों के द्वारा इमरजेंसी में जाकर शैलेंद्र फार्मासिस्ट से





उस बच्ची को भर्ती कराया गया जिस पर बच्ची के परिजनों ने पत्रकारों का हाथ जोड़कर धन्यवाद किया लेकिन सोचने की बात यह हैं की प्राइवेट एंबुलेंस चालकों के हौसले किसकी सह पर बुलंद है जो इमरजेंसी से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में कमीशन के बेस पर ले जाते हैं। पत्रकारों के द्वारा सीएमएस प्रदीप राणा को उस एंबुलेंस चालक की बच्ची के परिजनों से बात करते की वीडियो भेज कर जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा इस तरह की घटना अप्रिय है जो अस्पताल परिसर में नहीं होनी चाहिए मैं वीडियो का संज्ञान लेकर इन प्राइवेट एंबुलेंस चालकों पर अंकुश लगवाने का प्रयत्न करूंगा।

11 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

बुलंदशहर से कलदीप कुमार सक्सेना की रपोर्ट


बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25/26.08.2025 की रात्रि में थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर अग्रवाल फलाईओवर के पास से 01 अभियुक्त को 11 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 338/25 धारा 179,180 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी व एक अन्य व्यकित अंशुल की आनन्द बिहार रेलवे स्टेशन पर चाय व गुटखे की दुकान है। उन दोनो की पहचान एक व्यक्ति रिंकू से हो गयी। रिंकू ने कम समय में अच्छा पैसा कमाने का लालच दिया था। वे रिंकू से पांच सौ के एक नकली नोट को 250 रुपये में खरीदते थे तथा नकली नोटो को हम छोटी-छोटी दुकानो व होटलो में चला देते है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1- ध्रुव पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम बरनई चतरखा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई।  

बरामदगी-

1-11 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

1-उ0नि0 विरेन्द्र कुमार, उ0नि0 संजीव कुमार

2-है0का0 सौरभ कुमार, है0का0 विवेक कुमार, है0का0 नितिन तोमर 



मीडिया सेल बुलन्दशहर

अपर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा उ0प्र0 शासन से मिले नये फॉरंसिक वाहन (बोलेरो कैम्पर) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

 बुलंदशहर शासन द्वारा अपराधों की जाँच को और अधिक तेज़, सटीक एवं वैज्ञानिक बनाने के उद्देश्य से जनपद बुलन्दशहर को एक नया फॉरंसिक वाहन (बोलेरो कैम्पर) प्रदान किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 26.08.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार द्वारा नवागत फॉरेंसिक वाहन (बोलेरो कैम्पर) को रिजर्व पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गौरतलब है कि इस अत्याधुनिक फॉरेंसिक वैन के उपलब्ध होने से अपराध घटनास्थलों का वैज्ञानिक परीक्षण, साक्ष्यों का सुरक्षित संकलन एवं उनका विश्लेषण और भी बेहतर व सटीक तरीके से किया जा सकेगा। यह वाहन फिंगर प्रिंट किट, क्राईम सीन किट, एविडेन्स कलेक्शन किट, डीएनए सैंपलिंग किट, हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा किट, ब्लड व सैंपल कलेक्शन किट, बेन्जेडिन टेस्ट किट, फर्स्ट एड किट, फुट प्रिन्ट कास्ट किट, लैपटॉप एवं अन्य आधुनिक जाँच उपकरणों से लैस है। जिससे पुलिस टीम व फील्ड यूनिट टीम घटना स्थल पर तुरन्त पहुँच कर साक्ष्यो को सुरक्षित व वैज्ञानिक तरीको से संरक्षित कर घटना के अनावरण में तेजी आयेगी व अपराधियो को सजा दिलाने मे महत्तवपूर्ण साबित होगी। इससे जाँच की गुणवत्ता में वृद्धि होगी तथा अपराधियों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य संकलित करने में पुलिस को महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधिक्षक बुलन्दशहर ऋजुल, प्रतिसार निरीक्षक बुलन्दशहर




अजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

राजकीय संप्रेक्षण गृह जिला जज मनजीत सिंह, डीएम श्रुति व एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया निरीक्षण

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपर्ट

बुलंदशहर दिनांक 26.08.2025 को जिला जज मंजीत सिंह श्योराण, जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सदर के पास बने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण करते हुए बाल बंदियों को सम्प्रेक्षण गृह प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, साफ सफाई आदि का जायजा लिया। बाल बंदियों से भी वार्ता करते हुए न्यायालय में सुनवाई एवं अधिवक्ता नहीं होने आदि के बारे में भी जानकारी ली। मिल रहे खाने पीने के बारे में भी जानकारी ली गई। बंदियों द्वारा किसी प्रकार की समस्या संज्ञान में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में की गयी गलतियों को भूलकर अपने अच्छे भविष्य के लिए शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने आप में सुधार करे। काउंसलर द्वारा जो भी अच्छी बाते सिखाई जाती है उन्हें ग्रहण करे। बाल बंदियों द्वारा पढ़ाई लिखाई एवं क्रीड़ा से संबंधित उपलब्ध कराए गए उपकरणों का उपयोग करते हुए बहुत कुछ सीख रहे हैं। जेल अधीक्षक को भी निर्देश दिए गए कि वह भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें भिन्न भिन्न क्रियाकलाप, समाज सुधार आदि विषयों के बारे मे शिक्षित कराए जिससे वह यहां से जाकर समाज में अच्छा नागरिक बनकर अपना जीवन यापन कर सके। इस अवसर पर सीडीओ निशा ग्रेवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलंदशहर के सचिव शहजाद अली, जेल अधीक्षक


रमेश उपस्थित रहे।

थाना जहांगीराबाद पुलिस ने वादों में वांछित चल रहे 09 वारंटी किये गिरफ्तार

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

 

बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26.08.2025 को थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा विभिन्न वादो में वांछित चल रहे  वारंटियो को अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।  

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1. अशोक पुत्र सूरजवीर निवासी ग्राम चाँदौक थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

2. ईश्वर पुत्र पतराम निवासी ग्राम जुगसाना कलां थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

3. बल्लू पुत्र शिब्बू निवासी ग्राम माधौगढ थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

4. सुखदेव पुत्र रुपन निवासी ग्राम माधौगढ थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

5. कपिल पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम बुढाना थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

6. करतार पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम बुढाना थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

7. मुकेश पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कुरैना थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

8. रन सिंह पुत्र दरियाव सिंह निवासी ग्राम शेखूपुर रौरा थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

9. अकबर पुत्र वसीर निवासी मौ० पाठक नई बस्ती थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1.  रामफल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जहाँगीराबाद 

2.उ0नि0 दीपक चाहर,उ0नि0 विनय कुमार,उ0नि0 सुखपाल सिंह,उ0नि0 विनय कुमार,उ0नि0 हरीश कुमार,उ0नि0 विशाल चौधरी

3.है0का0 सेठपाल सिंह,है0का0 जयदीप,है0का0 सुनील,का0 विनय कुमार


मीडिया सेल बुलन्दशहर

टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/गौकश माफिया द्वारा गौवध की घटनाए कारित कर सृजित सम्पत्ति कीमत लगभग 21 लाख 99 हजार रुपये कुर्क की गई


बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेश के अनुपालन में दिनांक 26.08.2025 को उपजिलाधिकारी खुर्जा, क्षेत्राधिकारी खुर्जा एवं प्रभारी निरीक्षक खुर्जा नगर द्वारा पुलिस टीम को साथ लेकर गैंगस्टर आरिफ पुत्र यामीन निवासी ग्राम हसनगढ इस्लामाबाद थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी मौ0 शेखपैन कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी अचल सम्पत्ति(अनुमानित कीमत इक्कीस लाख निन्यानवे हजार रुपये) गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1)के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए जब्त किया गया है। *अभियुक्त जनपद का गौकश माफिया/ टॉप-10 अपराधी है तथा थाना खुर्जा नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानो में 50 से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

गैंगस्टर आरिफ की जब्त की गयी सम्पत्ति का विवरण-

01.01 मकान (कीमत करीब 21,99,000/- रुपये

अभियुक्त आरिफ का आपराधिक इतिहास-

1.मुअसं-75/1996 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर । 

2.मुअसं-71/1998 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

3.मुअसं-126/1998 धारा 147/148/302 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

4.मुअसं-596/1998 धारा 307 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

5.मुअसं-09/1999 धारा 307 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

6.मुअसं-127/1999 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

7.मुअसं-384/1998 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

8.मुअसं-804/2000 धारा 3(1) गुण्ड़ा अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

9.मुअसं-138/2000 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

10मुअसं-465/1999 धारा 3(1) गुण्ड़ा अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

11.मुअसं-279/2000 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

12.मुअसं-10/1999 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

13.मुअसं-147/2004 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

14.मुअसं-06/2004 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

15.मुअसं-250/2006 धारा 307 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

16.मुअसं-251/2006 धारा 25/27 आर्म्सएक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

17.मुअसं-407/2006 धारा 379/329 भादवि व 3/11 पशु क्रुरता अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

18.मुअसं-896/2007 धारा 307/504/506 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

19.मुअसं-61/2008 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

20.मुअसं-22/2010 धारा 392 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ।

21.मुअसं-22/2011 धारा 356 भादवि थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर ।

22.मुअसं-20/2011 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

23.मुअसं-78/2014 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

24.मुअसं-100/2014 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

25.मुअसं-107/2014 धारा 452/504/307/302 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

26.मुअसं-113/2014 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

27.मुअसं-177/2013 धारा 307/506 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

28.मुअसं-565/2013 धारा 302/201 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

29.मुअसं-802/2014 धारा 147/148/307/353/332 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

30.मुअसं-456/2006 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

31.मुअसं-76/2015 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

32.मुअसं-77/2015 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

33.मुअसं-16/2015 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 420/467/468 भादवि  थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर 

34.मुअसं-277/2014 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 420/467/468 भादवि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर

35.मुअसं-102/2015 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

36.मुअसं-551/1996 धारा 386 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

37.मुअसं-485/1999 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

38.मुअसं-455/1999 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

39.मुअसं-237/2000 धारा 394/302 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

40.मुअसं-10/2001 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

41.मुअसं-273/2000 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

42. शमुअसं-158/2000 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

43.मुअसं-171/2000 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

44.मुअसं-59/2003 धारा 3(1) यूपी गुण्डा अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

45.मुअसं-100/2003 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

46.मुअसं-02/2008 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

47.मुअसं-803/2014 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

48.मुअसं-318/2018 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

49.मुअसं-06/2019 धारा 174ए भादवि  थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

50.मुअसं-244/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर ।

51.मुअसं-1366/18 धारा 147/148/149/307/502 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

52.मुअसं-06/2001 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

53.मुअसं-423/2016 धारा 3/5/8 गोवध अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

54.मुअसं-694/2022 धारा 147/148/149/302/307/34 भादवि थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

55.मुअसं-519/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

कार्यवाही करने वाली प्रशासन/पुलिस टीम का विवरण-

1- प्रतीक्षा पाण्डे उपजिलाधिकारी खुर्जा

2-पूर्णिमा सिंह  क्षेत्राधिकारी खुर्जा 

3- पंकज राय प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर मय पुलिस टीम



मीडिया सैल बुलन्दशहर

शातिर अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को ग्राम कनैनी को जाने वाले रास्ते से अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। 

 अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरमादगी के संबंध में थाना अहमदगढ़ पर मुअसं- 262/25 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1.अजय पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ताजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर । 

बरामदगी-

1.01 तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस  

गिरफ्तार अभियुक्त अजय का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0स0 272/22 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर ।

2.मु0अ0स0 51/22 धारा 34/395/412 भादवि थाना शिकरपुर जनपद बुलन्दशहर ।

3. मु0अ0स0 69/22 धारा 398/401/414 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

4. मु0अ0स0 70/22 धारा 3/25 आयु० अधि० थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

5. मु0अ0स0 182/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

6. मु0अ0स0 262/25 धारा 3/25 आयु0 अधि० थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर । 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. प्रेमचन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना अहमदगढ़ 

2.उ0नि0 संजय कुमार,  

3.का0 राहुल कसाना, का0 मौ0 शारिब 



मीडिया सैल बुलन्दशहर

Tuesday, August 26, 2025

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 लैपटॉप, एक प्रिंटर व 14 मोबाइल बरामद।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट


बुलंदशहर अवगत कराना है कि दिनांक 17.07.2025 को वादीया आयुषी सिन्हा पुत्री विनय कुमार निवासी म0न0 बी 144  यमुनापुरम भूड़ थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने साइबर थाना पर तहरीर दी कि उसके द्वारा बैंक में नौकरी हेतु आनलाईन आवेदन किया था। जिसके  पश्चात आवेदिका को कॉल आया एंव वादिया से ICICI बैंक में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी से  विभिन्न विभिन्न खातो में लगभग 2,16,800/- रुपये डलवा लिये। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना बुलन्दशहर पर मुअसं- 29/2025 धारा 318(4),338,336(3), 340(2),61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है। 

उक्त के क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार व सचिन कुमार को महाराणा प्रताप तिराहा निकट तहसील सदर के पास से दो लैपटाप, एक प्रिंटर व 12 मोबाइल कीपेड व 02 स्मार्ट मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया वह अपने अन्य साथी बहाव आलम व इशुफ खान के साथ मिलकर कॉल सेटर चलाते है  तथा  फ्रर्जी  सिम खरीदते है। कीपेड मोबाइल फोन से कॉल करके बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से बैक खाते मे पैसे डलवाते है। बेरोजगार व्यक्तियों का डेटा ऑनलाइन जॉब पोर्टल अपना आदि से खरीदते है तथा आवश्यकता अनुसार नौकरी दिलाने का झासा देकर ठगी करते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1. मनीष कुमार पुत्र शत्रुघन प्रसाद  निवासी ग्राम बेतिया  मनुवापुर जिला पश्चिम  चम्पारण (बिहार)

2.      सचिन कुमार  पुत्र श्री हिम्मत सिंह निवासी सींघना कीथम  थाना सिकन्दरा जनपद आगरा।

बरामदगी का विवरणः-

1. 02 लैपटॉप

2. 12 मोबाइल फोन कीपेड (भिन्न-भिन्न कम्पनी)

3.       02 स्मार्ट मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी)

4.       12 एक्टिविटी सिम 

5. 01 प्रिंटर (एचपी कम्पनी)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. राजेश चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम 

2.निरीक्षक सलाउद्दीन थाना साइबर क्राइम

3. उ0 नि0 पंकज चौधरी

4.है0का0 राकेश शर्मा, का0  पंकज कुमार  




मीडिया सेल बुलन्दशहर

नोएडा से चुराई गाड़ी को सूचना के आधार पर भूड चौराहे पर पकड़ा एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ने

 बुलन्दशह जिला नियंत्रण कक्ष बुल



न्दशहर में नियुक्त है0का0 अजीत कुमार व प्रधान परिचालक उ0नि0 जावेद अली अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा परी चौक जनपद गौतमबुद्धनगर से चोरी की गयी एक सफेद रंग की अर्टिगा गाडी की प्राप्त सूचना पर तत्काल चैकिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष से पूर्ण सजगता एवं तत्तपरता के साथ आर टी सैट से सी0क्यू0 करते हुए गाडी की घेराबन्दी की कार्यवाही करायी गयी जिसके फलस्वरूप उक्त सफेद अर्टिगा गाडी को  भूड चौराहे पर पकड लिया गया। जिसके कम्र मे आज दिनांक 25.08.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय मे जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी/कर्माचारीगण को उतसाहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा भविष्य मे इसी प्रकार मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

साइबर अपराधो से निपटने के लिये परिक्षेत्रीय पुलिस को किया जा रहा प्रशिक्षित

 .                

             मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय

               Cytrain प्रशिक्षण

▪️परिक्षेत्र मे 786 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो ने प्राप्त किया Cytrain (Cyber Crime Training) प्रशिक्षण

▪️  1050 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी प्रशिक्षणरत


                  *पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी


ने बताया कि साइबर अपराध एक जटिल प्रवृत्ति का अपराध है, इसमें साइबर अपराधी तकनीक का प्रयोग कर आम जनता से वित्तीय धोखाधड़ी एवं अन्य प्रकार के साइबर अपराध करते हैं। साइबर अपराध की बढ़ती चुनौतियों से निपटने की दिशा में कार्यकारी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सही व समुचित प्रशिक्षण प्राप्त कराया जाना शासन एवं मुख्यालय का सबसे महत्वपूर्ण कदम है। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा साइबर अपराध से सम्बन्धित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु *राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB) के सहयोग से ऑनलाइन पोर्टल Cytrain* प्रारम्भ किया गया है जिसके माध्यम से साइबर अपराध, साइबर स्वच्छता तथा साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित प्रशिक्षण समस्त पुलिस कर्मियो को प्राप्त कराया जाना है। 


➡️ इसी क्रम मे परिक्षेत्र के जनपदो में साइबर हैल्प डेस्क, साइबर थाना, थाना प्रभारी, साइबर सम्बन्धी विवेचनाओ के विवेचक, राजपत्रित अधिकारियों व अन्य सभी को प्रशिक्षण प्राप्त कराया जा रहा है। मेरठ परिक्षेत्र के जनपदो मे 786 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा Cytrain प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 1050 प्रशिक्षणरत हैं ।

➡️ जनपद मेरठ मे 223 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 354 प्रशिक्षणरत हैं जिसमे 03 राजपत्रित अधिकारी, 01 थाना प्रभारी, 58 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 161 है0कां0/कां0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं 13 राजपत्रित अधिकारी, 27 थाना प्रभारी, 211 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 103 है0कां0/कां0 प्रशिक्षणाधीन हैं।

➡️ जनपद बुलन्दशहर मे 314 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 147 प्रशिक्षणरत हैं जिसमे 02 राजपत्रित अधिकारी, 14 थाना प्रभारी, 73 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 225 है0कां0/कां0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं 10 राजपत्रित अधिकारी, 16 थाना प्रभारी, 58 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 63 है0कां0/कां0 प्रशिक्षणाधीन हैं।

➡️ जनपद बागपत मे 158 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 518 प्रशिक्षणरत हैं जिसमे 02 राजपत्रित अधिकारी, 05 थाना प्रभारी, 15 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 136 है0कां0/कां0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं 05 राजपत्रित अधिकारी, 06 थाना प्रभारी, 269 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 238 है0कां0/कां0 प्रशिक्षणाधीन हैं।

➡️ जनपद हापुड़ मे 91 पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियो द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया गया है एवं 31 प्रशिक्षणरत हैं जिसमे 05 राजपत्रित अधिकारी, 06 थाना प्रभारी, 11 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 69 है0कां0/कां0 द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है एवं 02 राजपत्रित अधिकारी, 05 थाना प्रभारी, 12 निरीक्षक/उप निरीक्षक, एवं 12 है0कां0/कां0 प्रशिक्षणाधीन हैं।


      _डीआईजी  ने बताया कि बदलते हुए डिजिटल परिदृश्य मे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधो जैसे- साइबर धोखाधड़ी, साइबर स्टाकिंग, साइबर बुलिंग, फिसिंग, पहचान की चोरी आदि से निपटने के लिये पुलिस अधिकारियो को आवश्यक कौशल प्रदान करने के लिए यह एक व्यापक पहल है ।_ 


 

मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ।

02 शातिर चोर गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का सामान ,अवैध असलहा व कारतूस,चाकू बरामद।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.08.2025 को थाना ककोड पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम कुटवाया के पास खाली पडी कालोनी से 02 शातिर चोरो को चोरी की 01 फ्रिज,01 एसी,01 गैस सिलेन्डर व अवैध असलहा कारतूस,चाकू सहित गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-

1- ललित पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम पलाखे थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

2- बब्लू पुत्र भोजराज निवासी ग्राम मुरादगढी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

बरामदगी का विवरण-

1. 01 फ्रिज,01 एसी,01 गैस सिलेन्डर

2. 01 अवैध तमंचा मय कारतूस

3. 01 अवैध चाकू

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद उपरोक्त सामान को दिनांक 07.08.2025 को थाना ककोड क्षेत्रान्तर्गत से वादी के फार्म हाउस ग्राम खडूपुरा से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना ककोड पर मुअसं 262/25 धारा 305(2) बीएनएस पंजीकृत है अभियुक्तों की गिरप्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है। 

अभियुक्त ललित का आपराधिक इतिहास-

1- मुअसं- 262/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।

2- मुअसं- 287/25 धारा 3/4/25 शस्त्र अधि0 थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।

अभियुक्त बब्लू का आपराधिक इतिहास-

1- मुअसं-1205/15 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।

2- मुअसं-138/18 धारा 147,148,149,307,323,506 भादवि थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

3- मुअसं-115/19 धारा 147,148,149,307,504 भादवि थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।

4- मुअसं- 262/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।

5- मुअसं- 287/25 धारा 3/4/25 शस्त्र अधि0 थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- कवीश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना ककोड़।

2.उ0नि0 अभ्येन्द्र कुमार,उ0नि0 अनिल कुमार,उ0नि0 अतुल झा

3.है0का0 चन्द्रवीर सिंह ,का0 आकाश कुमार,का0 दिनेश कुमार


मीडिया सेल बुलन्दशहर

Thursday, August 21, 2025

बुलंदशहर डीएम के जांच के लिए लिखा गया पत्र डाक में चढ़ने के बाद कैसे हुआ गायब बताएं सीएमओ बुलंदशहर

 बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट।    सीएमएसडी स्टोर में नियमानुसार आखिर क्यों नहीं की गई तैनाती, शिकायत कर्ता ने कमिश्नर से लिखित में की शिकायत-                       डीएम का पत्र सीएमओ कार्यालय से आखिर कैसे हुआ गुम किसकी रही मिलीभगत आखिर जिम्मेदार कौन

बुलंदशहर:- स्वास्थ्य विभाग में रोज कुछ न कुछ कारनामे सामने आते रहते हैं। जैसे अब चीफ फार्मासिस्ट के पद पर नियम के विरुद्ध तैनाती का आरोप लगाते हुए कमिश्नर से शिकायतकर्ता ने शिकायत की है। शिकायतकर्ता  की शिकायत पर कमिश्नर ने संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर डीएम को एक लिखित पत्र भेजा। उस लिखित पत्र का बुलंदशहर डीएम ने संज्ञान लेते हुए बुलंदशहर सीएमओ को जांच करने के लिए एक लिखित पत्र भेजा, लेकिन सोचने की बात यह है कि कार्यालय से आखिर डाक में चढ़ने के बाद लिखित पत्र कहां गुम हो गया आखिर उसे जमीन खां गई या आसमान ( सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार)। आखिर सीएमओ को पत्र क्यों नहीं मिला है,? या जांच से बचाने के लिए मिली भगत से किया गया यह खेल??


सूत्रों से मिली जानकारी व सबूतों के आधार पर न्यू हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता विनय सिंह ने मेरठ कमिश्नर को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2024 के अक्टूबर में तत्कालीन सीएमएसडी स्टोर इंचार्च/ चीफ फार्मासिस्ट जगदीश तेवतिया सेवानिवृत्त हो गए। नियमानुसार सीएमएसडी स्टोर का प्रभार चीफ फार्मासिस्ट को दिया जाता है, लेकिन सीएमओ ने नियमों को दरकिनार करते हुए फार्मासिस्ट संदीप चौधरी को चीफ फार्मासिस्ट का कार्यभार दे दिया। जबकि विभाग में कई चीफ फार्मासिस्ट मौजूद हैं। अधिवक्ता ने कमिश्नर से जांच कर कार्यवाही की मांग की। शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए अपर आयुक्त मेरठ मंडल ने बुलंदशहर डीएम श्रुति शर्मा को शिकायती पत्र फार्रवार्ड करते हुए जांच के निर्देश दिए। जिस पर बुलंदशहर डीएम ने सीएमओ को पत्र भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए। आपको बता दें कि अगस्त के पहले सप्ताह में यह शिकायती पत्र सीएमओ कार्यालय की डाक में पहुंच गया, लेकिन उसके बाद शिकायती पत्र गुम हो गया या मिली भगत करके हटा दिया गया। यह शिकायती पत्र मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत कई बड़े अफसरों को भी भेजा गया। बुलंदशहर डीएम द्वारा भेजे शिकायती पत्र का डाक में चढ़ने के बाद गुम होने का मामला बुलंदशहर जिले के सभी अस्पतालों में चर्चा का विषय बन गया है। जब इसकी जानकारी पत्रकारों के द्वारा सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे से ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया था, लेकिन जांच पत्र नहीं मिला। हाईकोर्ट में तारीख के चलते बाहर रहना पड़ा। गुरुवार को पत्र को दिखवाता हूं अगर पत्र नहीं मिलता है तो स्टाफ को कारण बताओं नोटिस जारी कर आख्या ली जाएगी। वहीं फार्मासिस्ट संदीप चौधरी का कहना है कि चीफ फार्मासिस्ट का चार्ज किसी और के पास ही है। मेरी तैनाती सहयोग के लिए ही लगाई गई है। लेकिन सवाल तो यह उठता है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही विभाग में हुई तो कैसे??