बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर अवगत कराना है कि दिनांक 17.07.2025 को वादीया आयुषी सिन्हा पुत्री विनय कुमार निवासी म0न0 बी 144 यमुनापुरम भूड़ थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने साइबर थाना पर तहरीर दी कि उसके द्वारा बैंक में नौकरी हेतु आनलाईन आवेदन किया था। जिसके पश्चात आवेदिका को कॉल आया एंव वादिया से ICICI बैंक में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी से विभिन्न विभिन्न खातो में लगभग 2,16,800/- रुपये डलवा लिये। इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना बुलन्दशहर पर मुअसं- 29/2025 धारा 318(4),338,336(3), 340(2),61(2) बीएनएस व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।
उक्त के क्रम में साइबर थाना पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष कुमार व सचिन कुमार को महाराणा प्रताप तिराहा निकट तहसील सदर के पास से दो लैपटाप, एक प्रिंटर व 12 मोबाइल कीपेड व 02 स्मार्ट मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में साइबर क्राइम थाना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया वह अपने अन्य साथी बहाव आलम व इशुफ खान के साथ मिलकर कॉल सेटर चलाते है तथा फ्रर्जी सिम खरीदते है। कीपेड मोबाइल फोन से कॉल करके बेरोजगार व्यक्तियों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से बैक खाते मे पैसे डलवाते है। बेरोजगार व्यक्तियों का डेटा ऑनलाइन जॉब पोर्टल अपना आदि से खरीदते है तथा आवश्यकता अनुसार नौकरी दिलाने का झासा देकर ठगी करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. मनीष कुमार पुत्र शत्रुघन प्रसाद निवासी ग्राम बेतिया मनुवापुर जिला पश्चिम चम्पारण (बिहार)
2. सचिन कुमार पुत्र श्री हिम्मत सिंह निवासी सींघना कीथम थाना सिकन्दरा जनपद आगरा।
बरामदगी का विवरणः-
1. 02 लैपटॉप
2. 12 मोबाइल फोन कीपेड (भिन्न-भिन्न कम्पनी)
3. 02 स्मार्ट मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी)
4. 12 एक्टिविटी सिम
5. 01 प्रिंटर (एचपी कम्पनी)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. राजेश चतुर्वेदी प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर क्राइम
2.निरीक्षक सलाउद्दीन थाना साइबर क्राइम
3. उ0 नि0 पंकज चौधरी
4.है0का0 राकेश शर्मा, का0 पंकज कुमार
मीडिया सेल बुलन्दशहर