बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25.08.2025 को थाना ककोड पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम कुटवाया के पास खाली पडी कालोनी से 02 शातिर चोरो को चोरी की 01 फ्रिज,01 एसी,01 गैस सिलेन्डर व अवैध असलहा कारतूस,चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना ककोड शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- ललित पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम पलाखे थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
2- बब्लू पुत्र भोजराज निवासी ग्राम मुरादगढी थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 फ्रिज,01 एसी,01 गैस सिलेन्डर
2. 01 अवैध तमंचा मय कारतूस
3. 01 अवैध चाकू
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बरामद उपरोक्त सामान को दिनांक 07.08.2025 को थाना ककोड क्षेत्रान्तर्गत से वादी के फार्म हाउस ग्राम खडूपुरा से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना ककोड पर मुअसं 262/25 धारा 305(2) बीएनएस पंजीकृत है अभियुक्तों की गिरप्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गयी है।
अभियुक्त ललित का आपराधिक इतिहास-
1- मुअसं- 262/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।
2- मुअसं- 287/25 धारा 3/4/25 शस्त्र अधि0 थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।
अभियुक्त बब्लू का आपराधिक इतिहास-
1- मुअसं-1205/15 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ।
2- मुअसं-138/18 धारा 147,148,149,307,323,506 भादवि थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
3- मुअसं-115/19 धारा 147,148,149,307,504 भादवि थाना रबुपुरा जनपद गौतमबुद्धनगर ।
4- मुअसं- 262/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।
5- मुअसं- 287/25 धारा 3/4/25 शस्त्र अधि0 थाना ककोड जनपद बुलन्दशहर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- कवीश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना ककोड़।
2.उ0नि0 अभ्येन्द्र कुमार,उ0नि0 अनिल कुमार,उ0नि0 अतुल झा
3.है0का0 चन्द्रवीर सिंह ,का0 आकाश कुमार,का0 दिनेश कुमार
मीडिया सेल बुलन्दशहर