बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपर्ट
बुलंदशहर दिनांक 26.08.2025 को जिला जज मंजीत सिंह श्योराण, जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सदर के पास बने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण करते हुए बाल बंदियों को सम्प्रेक्षण गृह प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, साफ सफाई आदि का जायजा लिया। बाल बंदियों से भी वार्ता करते हुए न्यायालय में सुनवाई एवं अधिवक्ता नहीं होने आदि के बारे में भी जानकारी ली। मिल रहे खाने पीने के बारे में भी जानकारी ली गई। बंदियों द्वारा किसी प्रकार की समस्या संज्ञान में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में की गयी गलतियों को भूलकर अपने अच्छे भविष्य के लिए शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने आप में सुधार करे। काउंसलर द्वारा जो भी अच्छी बाते सिखाई जाती है उन्हें ग्रहण करे। बाल बंदियों द्वारा पढ़ाई लिखाई एवं क्रीड़ा से संबंधित उपलब्ध कराए गए उपकरणों का उपयोग करते हुए बहुत कुछ सीख रहे हैं। जेल अधीक्षक को भी निर्देश दिए गए कि वह भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें भिन्न भिन्न क्रियाकलाप, समाज सुधार आदि विषयों के बारे मे शिक्षित कराए जिससे वह यहां से जाकर समाज में अच्छा नागरिक बनकर अपना जीवन यापन कर सके। इस अवसर पर सीडीओ निशा ग्रेवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलंदशहर के सचिव शहजाद अली, जेल अधीक्षक
रमेश उपस्थित रहे।