Tuesday, September 16, 2025

लिखित शिकायत के बाद कुंभकर्णी नींद से जागी नगर पालिका।

  बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

काला आम चौराहा से लेकर मेरठ प्राइवेट बस अड्डे तक हटाया गया अवैध अतिक्रमण।       

 बुलंदशहर:-बुलंदशहर के अति व्यस्ततम चौराहा काला आम से लेकर मेरठ प्राइवेट बस अड्डे तक नॉनवेज होटल वालों के द्वारा नगर पालिका की सरकारी जगह पर अवैध रूप से सालों से किया हुआ था अतिक्रमण जिसमें होटल संचालकों के द्वारा अपने ठेले, गैस भट्टी, चूल्हा भट्टी,अवैध काउंटर, नॉनवेज के काउंटर आदि लगाकर लगभग 40 परसेंट सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया था जिस पर पत्रकार कुलदीप कुमार सक्सेना के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर लिखित शिकायत की गई जिस पर नगर पालिका की नींद खुली और नगर पालिका एक्शन में आती दिखाई दी नगर पालिका के ईओ,व जेई अमित पटेल के द्वारा अपनी नगर पालिका के टीम के साथ होटल संचालकों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया और आगे अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई और भविष्य में अतिक्रमण करने पर अतिक्रमण किए गए सामान को जप्त करने की भी







चेतावनी दी गई।