बुलन्दशह जिला नियंत्रण कक्ष बुल
न्दशहर में नियुक्त है0का0 अजीत कुमार व प्रधान परिचालक उ0नि0 जावेद अली अधिकारी/कर्मचारीयों द्वारा परी चौक जनपद गौतमबुद्धनगर से चोरी की गयी एक सफेद रंग की अर्टिगा गाडी की प्राप्त सूचना पर तत्काल चैकिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष से पूर्ण सजगता एवं तत्तपरता के साथ आर टी सैट से सी0क्यू0 करते हुए गाडी की घेराबन्दी की कार्यवाही करायी गयी जिसके फलस्वरूप उक्त सफेद अर्टिगा गाडी को भूड चौराहे पर पकड लिया गया। जिसके कम्र मे आज दिनांक 25.08.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय मे जिला नियंत्रण कक्ष के अधिकारी/कर्माचारीगण को उतसाहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा भविष्य मे इसी प्रकार मेहनत, लगन व ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।