बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट
बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 26.08.2025 को थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा विभिन्न वादो में वांछित चल रहे वारंटियो को अलग-अलग स्थानो से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना जहांगीराबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. अशोक पुत्र सूरजवीर निवासी ग्राम चाँदौक थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
2. ईश्वर पुत्र पतराम निवासी ग्राम जुगसाना कलां थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
3. बल्लू पुत्र शिब्बू निवासी ग्राम माधौगढ थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
4. सुखदेव पुत्र रुपन निवासी ग्राम माधौगढ थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
5. कपिल पुत्र करतार सिंह निवासी ग्राम बुढाना थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
6. करतार पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम बुढाना थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
7. मुकेश पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम कुरैना थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
8. रन सिंह पुत्र दरियाव सिंह निवासी ग्राम शेखूपुर रौरा थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
9. अकबर पुत्र वसीर निवासी मौ० पाठक नई बस्ती थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. रामफल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जहाँगीराबाद
2.उ0नि0 दीपक चाहर,उ0नि0 विनय कुमार,उ0नि0 सुखपाल सिंह,उ0नि0 विनय कुमार,उ0नि0 हरीश कुमार,उ0नि0 विशाल चौधरी
3.है0का0 सेठपाल सिंह,है0का0 जयदीप,है0का0 सुनील,का0 विनय कुमार
मीडिया सेल बुलन्दशहर