बुलंदशहर से कलदीप कुमार सक्सेना की रपोर्ट
बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 25/26.08.2025 की रात्रि में थाना खुर्जा देहात पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर अग्रवाल फलाईओवर के पास से 01 अभियुक्त को 11 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुअसं- 338/25 धारा 179,180 बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसकी व एक अन्य व्यकित अंशुल की आनन्द बिहार रेलवे स्टेशन पर चाय व गुटखे की दुकान है। उन दोनो की पहचान एक व्यक्ति रिंकू से हो गयी। रिंकू ने कम समय में अच्छा पैसा कमाने का लालच दिया था। वे रिंकू से पांच सौ के एक नकली नोट को 250 रुपये में खरीदते थे तथा नकली नोटो को हम छोटी-छोटी दुकानो व होटलो में चला देते है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- ध्रुव पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम बरनई चतरखा थाना हरपालपुर जनपद हरदोई।
बरामदगी-
1-11 हजार पांच सौ रुपये के नकली नोट ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1-उ0नि0 विरेन्द्र कुमार, उ0नि0 संजीव कुमार
2-है0का0 सौरभ कुमार, है0का0 विवेक कुमार, है0का0 नितिन तोमर
मीडिया सेल बुलन्दशहर