Wednesday, August 27, 2025

अपर पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा उ0प्र0 शासन से मिले नये फॉरंसिक वाहन (बोलेरो कैम्पर) को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

 बुलंदशहर शासन द्वारा अपराधों की जाँच को और अधिक तेज़, सटीक एवं वैज्ञानिक बनाने के उद्देश्य से जनपद बुलन्दशहर को एक नया फॉरंसिक वाहन (बोलेरो कैम्पर) प्रदान किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देशानुसार दिनांक 26.08.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार द्वारा नवागत फॉरेंसिक वाहन (बोलेरो कैम्पर) को रिजर्व पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गौरतलब है कि इस अत्याधुनिक फॉरेंसिक वैन के उपलब्ध होने से अपराध घटनास्थलों का वैज्ञानिक परीक्षण, साक्ष्यों का सुरक्षित संकलन एवं उनका विश्लेषण और भी बेहतर व सटीक तरीके से किया जा सकेगा। यह वाहन फिंगर प्रिंट किट, क्राईम सीन किट, एविडेन्स कलेक्शन किट, डीएनए सैंपलिंग किट, हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा किट, ब्लड व सैंपल कलेक्शन किट, बेन्जेडिन टेस्ट किट, फर्स्ट एड किट, फुट प्रिन्ट कास्ट किट, लैपटॉप एवं अन्य आधुनिक जाँच उपकरणों से लैस है। जिससे पुलिस टीम व फील्ड यूनिट टीम घटना स्थल पर तुरन्त पहुँच कर साक्ष्यो को सुरक्षित व वैज्ञानिक तरीको से संरक्षित कर घटना के अनावरण में तेजी आयेगी व अपराधियो को सजा दिलाने मे महत्तवपूर्ण साबित होगी। इससे जाँच की गुणवत्ता में वृद्धि होगी तथा अपराधियों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य संकलित करने में पुलिस को महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधिक्षक बुलन्दशहर ऋजुल, प्रतिसार निरीक्षक बुलन्दशहर




अजय श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।