Wednesday, August 27, 2025

शातिर अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।

बुलंदशहर से कुलदीप कुमार सक्सेना की रिपोर्ट

बुलंदशहर जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को ग्राम कनैनी को जाने वाले रास्ते से अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। 

 अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरमादगी के संबंध में थाना अहमदगढ़ पर मुअसं- 262/25 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-

1.अजय पुत्र विजयपाल सिंह निवासी ताजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर । 

बरामदगी-

1.01 तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस  

गिरफ्तार अभियुक्त अजय का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0स0 272/22 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर ।

2.मु0अ0स0 51/22 धारा 34/395/412 भादवि थाना शिकरपुर जनपद बुलन्दशहर ।

3. मु0अ0स0 69/22 धारा 398/401/414 भादवि थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

4. मु0अ0स0 70/22 धारा 3/25 आयु० अधि० थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

5. मु0अ0स0 182/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर ।

6. मु0अ0स0 262/25 धारा 3/25 आयु0 अधि० थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर । 

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. प्रेमचन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना अहमदगढ़ 

2.उ0नि0 संजय कुमार,  

3.का0 राहुल कसाना, का0 मौ0 शारिब 



मीडिया सैल बुलन्दशहर