Thursday, November 21, 2019

स्कूली खेल प्रतियोगिता में आरपीएस के खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जहांगीरपुर:-(विनय शर्मा)विगत दिवस आरपीएस सीनरी सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सीरियाल (जहांगीरपुर) में आयोजित सीबीएसई बोर्ड इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कंपटीशन में आरपीएस के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन कर दिखाया दमखम! इस प्रतियोगिता में आरपीएस के खिलाड़ियों ने अंडर 17 बॉयज अंडर 17 गर्ल्स अंडर 14 तथा 800 मीटर बॉयज 800 मीटर गर्ल्स एवं चार गुणा 1 सो मीटर रिले रेस में प्रथम स्थान तथा दो सौ मीटर गर्ल्स में जी जी एस रहोदा एवं आरके एजुकेशन सिकंदराबाद ने  200 मीटर बॉयज दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड व ट्रॉफी पर कब्जा किया! सभी विजेता छात्रों को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ पुष्प लता तोमर प्रबंधक डॉ विनोद तेवतिया तथा अध्यक्ष कमल फूल सिंह ने पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया! प्रतियोगिता का उद्घाटन जहांगीरपुर थाना प्रभारी रोहेला ने रिबन काट कर किया! इस अवसर पर प्रतियोगिता की प्रभारी तथा आरके एजुकेशन सिकंदराबाद की प्रधानाचार्य डॉ रीना गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही! कबड्डी गर्ल्स में शिवानी तथा निशी अंडर 17 बॉयज में यश एवं सोनू शर्मा तथा अंदर 14 में दक्ष एवं आयुष सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किए गए खेल प्रतियोगिता में पिटीआई पवन शर्मा,उत्कर्ष,जितेंद्र कुमार उर्फ टिक्कू,हिरदेश विकाश वेअन्त सिंह,प्रीतम सिंह,तथा निर्दोष कुमार का उल्लेखनीय सहयोग रहा