Thursday, November 21, 2019

जहांगीरपुर रामलीला मैदान में विशाल दंगल का आयोजन किया

जहांगीरपुर:-(विनय शर्मा)श्री रामायण मेला समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को विशाल दंगल का आयोजन किया जिसमें पहलवानों ने अपना अपना दम दिखाया पहलवान संदीप निवासी दिल्ली व हमवीर पहलवान झुप्पा 5100 रुपये की कुश्ती बराबर,जहाज पहलवान सिकन्दरवाद  व अनुज पहलवान फिरोजपुर 11000 रुपये की कुश्ती बराबर,तृतीय कुश्ती गौरव पहलवान रामगढ़ी व पवन मनीगढ़ी के बीच 11000 रुपये की कुश्ती बराबर,चतुर्थ कुश्ती भूरा पहलवान फिरोजपुर व दानिश पहलवान अनवरगढ़ 11000 की कुश्ती बराबर,पंचम आखिरी कुश्ती आयरन पहलवान गुड़गांव व शमसाद जसाम अखाड़ा 31000 रुपये की कुश्ती बराबर होने पर श्री रामायण मेला समिति की तरफ से 8000-8000 रुपये की राशि दोनो ही पहलवानो को दी गयी ओर इसमें दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दो दर्जन पहलवानों ने कुश्ती में अपने दमखम दिखाए मुख्यातिथि श्री रनवीर सिंह भूनना निवासी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया इस मौके पर सुरेन्द्र शर्मा सरल,योगेश शर्मा सरल,मूलचन्द शर्मा पूर्व चेयरमैन,रोहित अग्रवाल युवा भाजपा नेता,विजय गोड ,केशव मैथिल,मयंक शर्मा,दीपक चौधरी भाकियू लोकशक्ति प्रदेश सचिव,जगदीश प्रसाद शर्मा,लाला शर्मा,मोनू शर्मा,विकाश भारद्वाज,रिंकू पहाड़िया सीओ जेवर शरद चन्द शर्मा,चौकी प्रभारी जहांगीरपुर महेंद्र सिंह चौहान सुरेन्द्र सिंह गौतम,मय पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे और श्री रामायण मेला समिति के समस्त पदाधिकारी एवम कस्बावासी क्षेत्र वासियों का व्यवस्था में सहयोग रहा