Thursday, November 21, 2019

अंकुर कुमार उर्फ़ गुरू जी ने फिर से बढ़ाया उत्तर प्रदेश का गौरव

बुलन्दशहर:- अंकुर कुमार उर्फ़ गुरु जी निवासी गाजीपुर (सिकन्द्राबाद) ने सेकेण्ड S.F पेरा फाॅर्स बैंगलोर और N.S.G (52) समाल खां को ट्रेनिंग दी जिसमे उन्होंने भारतीय स्पेशल फाॅर्स के कमांडो को अनारमेड कोम्बेड UAC कहा जाने वाले कोर्स की देश के रक्षको को ट्रेनिंग दी अंकुर कुमार गुरु जी आत्मरक्षा की बहुत सारी कला में माहिर है।जैसे की ताईकमांडो,कराटे,अनारमेड,कोम्बेड,UAC क्लोज़ क्वाटर कोम्बेड,पुलिस डिफेन्स,टैक्टिस, ओर मिल्ट्री फाॅर्स,कोम्बेड आदि कि जगह-जगह ट्रेनिंग दे रहे है।अंकुर कुमार गुरु जी देश रक्षकों को ट्रेनिंग देने के साथ साथ सामाजिक एवं मानवता के कार्यों में भी जुटे हुए है।लोग उनकी प्रेसंशा करते हुए नहीं थकते है।गुरु जी स्कूलों में जाकर छात्राओं को उनकी आत्मरक्षा के लिए जुढ़ो कराटे आदि की ट्रेनिंग भी दे रहे है।