कोतवाली डिबाई में आयोजित भाईचारा एकता कमेटी की बैठक में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में निर्णय के प्ररिप्रेक्ष्य में दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में कोई भी निर्णय आये उसे सहज भाव के साथ स्वीकार करे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी के भी पक्ष में निर्णय आने पर कोई हर्ष एवं विरोध नही करना है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी यह बताया जाए कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर नहीं करनी है जिससे किसी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो सके। सोशल मीडिया पर प्रसाशन द्वारा निगरानी रखी जा रही है, किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर संबंधित के विरुद्ध आईटी एक्ट के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार शांति व्यवस्था बिगड़ने ओर स्थानिय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, इसके लिए हमे सजग रहकर आपसी भाईचारे को बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना को तत्काल थाना स्तर या कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर 05732-282828 पर अवगत कराया जाए।
एसएसपी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ऐसे लोगों को चिन्हित करें जिनके द्वारा किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था को बिगाड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को आपसी भाईचारे से रहना है और किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बिगड़ने नही देना है। उन्होंने कहा की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे, कोई भी मामला संज्ञान में आये उसे तत्काल अपने थाने पर सूचना दे।