Friday, November 8, 2019

जामा मस्जिद अनूपशहर में संभ्रांत व्यक्तियों के साथ जिलाधिकारी व एसएसपी ने की मीटिंग

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जामा मस्जिद अनूपशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों से वार्ता करते हुए मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में आने वाले निर्णय के परिप्रेक्ष्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी समुदाय के पक्ष में निर्णय आने पर उत्साहित नही होना है और न ही विरोध करना है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर नहीं करनी है जिससे शांति व्यवस्था बिगड़े। उन्होंने अपील की कि आपसी भाईचारे के साथ रहे और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का दिल से स्वागत करें। 
इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा आश्वस्त किया गया कि नगर के दोनों समुदायों के लोगों आपसी भाईचारे के साथ रहेंगे और जो भी निर्णय आये उसे स्वीकार करेंगे। इस मौके पर एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, एसडीएम सुरेश सोनी सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।