जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में निर्णय के प्ररिप्रेक्ष्य में थाना छतारी में दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करते हुए कहा कि वह अपने कस्बे मैं शांति व्यवस्था बनाये रखे और कोई भी निर्णय आने पर उसे सहज भाव से स्वीकार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग शांति व्यवस्था बनाये रखने में अपना सहयोग दे। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देकर ऐसा करने वाले व्यक्ति के संबंध में सूचना दे। उन्होंने कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 05732-282828 देते हुए कहा कि अयोध्या मामले के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना को इस नम्बर पर 24 घंटे दिया जा सकता है इसके लिये 24 घण्टे ड्यूटी लगाई गयी है।
एसएसपी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों समुदाय के लोग अपने आसपास, बच्चों को यह समझाये की निर्णय आने के उपरांत किसी भी प्रकार से अति उत्साहित नहीं होना है और न ही किसी प्रकार से विरोध करना है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी किसी अफवाह को नहीं फैलाना है, यदि किसी के द्वारा कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है या फॉरवर्ड की जाती है उसके विरुद्ध आईटी एक्ट के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। दोनों समुदाय के संभ्रांत लोगों द्वारा यह आश्वस्त किया गया उनके द्वारा कस्बे में शांति व्यवस्था बनाई रखी जायेगी। इस मौके पर एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, एसडीएम शिकारपुर पदम् सिंह, सीओ, एसओ सहित संबंधित अधिकारी एवं दोनों समुदाय के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।