तहसील अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गंगा घाटों पर सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये। अनूपशहर गंगा घाट का निरीक्षण करते हुए गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई करने के निर्देश ईओ को दिए गए। घाट पर बैरिकेटिंग, विधुत एवं अन्य व्यवस्था नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी ने ईओ के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गहरे पानी में संकेतक लगाए जाएं और बैरिकेटिंग की जाए। इस मौके पर मोटरबोट, गोताखोर को भी घाटो पर तैनात किया जाए। निरीक्षण के समय एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सुरेश सोनी, एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, ईओ एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।