Friday, November 8, 2019

अयोध्या संबंधित संभावित फैसले के परिपेक्ष्य में नरौरा स्थित ऑटोमिक पावर प्लांट का सुरक्षा के दृष्टिकोण के चलते किया भ्रमण

 बुलंदशहर जिले में नरौरा स्थित ऑटोमिक पावर प्लांट का सुरक्षा के दृष्टिकोण से  जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान पावर प्लांट के सुरक्षा हेतु तैनात CISF के चीफ कमांडेंट दिव्या शुक्ला के साथ, परिसर के अंदर एवं बाहर के सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील सिंचाई विभाग की एक नहर एवं उसके साथ लगे मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता भी मौजूद थे। तत्पश्चात ऑटोमिक पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ में एक बैठक की गई जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी संभावनाओं पर विचार-विमर्श करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।