Friday, November 8, 2019

अयोध्या फैसले को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद वासियों से की एक अपील

अयोध्या प्रकरण से संबंधित माननीय उच्चतम न्यायालय के संभावित फैसले के दृष्टिगत मैं जनपद वासियों से अपील करता हुॅ कि माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का हम सभी को आदर करना है। इसे हार या जीत के रुप में नहीं लेना है। किसी भी परिस्थिति में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगड़ने नहीं देना है। बुलंदशहर में कानुन व्यवस्था बुलंद रखना है।


जिला प्रशासन सभी की सुरक्षा व बुलन्दशहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्णतः कटिबद्ध है। कोई भी व्यक्ति यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।