जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास खंड बीबी नगर के ग्राम बाहपुर में विकास कार्यों का सत्यापन किया और गांव में आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनवाने के निर्देश दिए।
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के सत्यापन में अधिकतर ग्रामीणों द्वारा लाभ मिलने की सहमति बताई गई, लेकिन राशन वितरण में कुछ ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि चावल निर्धारित मात्रा से कम दिया जाता है, इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को मौके पर स्टॉक चेकिंग कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पात्र लाभार्थियों को पेंशन मिल रही है, सत्यापन में कुछ मृतकों को पेंशन मिलने पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना तथा आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड के संबंध में जानकारी देते हुए लाभार्थी कम होने पर कल ही रविवार को गांव में एक शिविर आयोजित कर आवास, शौचालय निर्माण, विधुत बिल संबंधित समस्याओं के निस्तारण एवं जनकल्याण कारी योजनाओं के लाभ दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनचौपाल के दौरान ग्रामीणों द्वारा बड़े ही अनुशासित तरीके से अपनी समस्या बताने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों के व्यवहार की सराहना की।
जनचौपाल मे एक महिला ने बताया कि उसके यहां झोपड़ी है, यदि पक्का मकान बन जाये तो बहुत मेहरबानी होगी, इस पर जिलाधिकारी ने स्वयं उसके यहां झोपड़ी का निरीक्षण किया और मौके पर ही अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके बाद गोशाला के लिए खाली जमीन को देखा और लेखपाल को निर्देश दिए कि कल ही चिन्हाकन कराना सुनिश्चित करें। डीपीआरओ, ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि चारों ओर खाई खुदाई कार्य कल से ही शुरू कराये।