कुलदीप चौहान संवाददाता
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आज बुलंदशहर के विराट फार्म हाउस में ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बैंक के सम्मानित ग्राहक गणों ने भाग लिया ग्राहकों का स्वागत करते हुए मुख्य प्रबंधक सतपाल मेहता ने कहा कि सन 18 95 मैं स्वर्गीय लाला लाजपत राय ने ₹10000 की छोटी सी पूंजी से भारत के प्रथम स्वदेशी बैंक पंजाब नेशनल बैंक की नींव रखी थी। जो कि आज रुपए 11 लाख करोड़ से अधिक का कुल कारोबार करते हुए ग्राहकों के सपनों को पूरा कर रहा है यह सब आप सभी ग्राहकों के प्रेम और सहयोग का ही परिणाम है। तदोपरांत मंडल पूरन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम में आने के लिए सभी ग्राहक गणों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं एवं बचत योजनाओं के बारे में ग्राहकों को विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि बैंक की 125 वीं वर्षगांठ के उपरांत में 11 एवं 12 नवंबर को बैंक की शाखाओं द्वारा विभिन्न गांव के 51 विद्यालयों में कुल 125 वृक्षारोपण किए जाएंगे।