Saturday, November 16, 2019

थाना समाधान दिवस के मौके पर जनता की सुनी गई समस्या साथ में से 5 का मौके पर निस्तारण कराया गया


जिला संभल रजपुरा थाना प्रभारी अमित कुमार द्वारा थाना दिवस पर मीटिंग का आयोजन  किया गया जिसमें लेखपाल सहित ग्रामीणों नेेे भाग लिया  जिसमें लोगों की समस्या सुनी गई थाना दिवस पर कुल 7 समस्या मौकेेे पर मिली जिसमें से 5 समस्याओं का मौके पर निस्तारण हो गया और 2 समस्याओं को पेंडिंग में डाल दिया गया ग्रामीणों को थाना रजपुरा प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि थाने पर ग्रामीणों की  लगभग  समस्याओं को पूरा कराया जाएगा  किसी भी फरियादी को  मेरे होते हुए  कहीं और जाने की जरूरत नहीं है ।


संभल से रिहान आलम की रिपोर्ट ।