Monday, November 11, 2019

जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव डूंगरा जाट में हुआ कुश्ती का आयोजन

 जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव डूंगरा जाट मे कुश्ती का कार्यक्रम किया गया जिसमें बाहर से पहलवान भी आये जिन्होंने कुश्ती लड़कर जनता का मन मोह लिया इस कुश्ती मे भरतपुर से आये पहलवान संदीप व गाजियाबाद से साबिर पहलवान के बीच एक जबरदस्त मुकाबला रहा जिसमें भरतपुर के पहलवान ने साबिर पहलवान को चित करके 3100 सो का ईनाम प्राप्त किया रोकी व संदीप चौधरी व धीरेंद्र मास्टर व सद्दाम पहलवान व इंद्रजीत सिंह आदि पहलवान मौजूद रहे