जहाँगीराबाद के गांव जलीलपुर के आसपास इलाके मे ईद मिलादुल नबी का जुलूस निकाल गया ये जुलूस हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल भी रहा ईद मिलादुल नबी का जुलूस हज़रत मौहम्मद सहाब के पैदाइश (जन्मदिन )की याद मे मनाया जाता है चाँद की 12 रबी उल अब्बल को हज़रत मोहम्मद सहाब की पैदाइश हुई जिनकी पैदाइश मक्का शहर मे हुई थी इस मोके पर जहांगीराबाद के सभासद नीरज कुमार लोधी व इकराम प्रधान व आसिफ अंसारी नेता जलीलपुर व इकराम फैज़ान सैफी आमिर सैफी वसीम सैफी ज़ाकिर सैफी डॉ रहीस अंसारी आदि लोग मौजूद रहे
पत्रकार वसीम सैफी की रिपोर्ट