Monday, November 11, 2019

बिलग्राम में डीएम व एसपी ने किया पैदल फ्लैग मार्च

 हरदोई से निशांत शुक्ला रिपोर्ट


बिलग्राम में जिलाधिकारी पुलकित खरे व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी एस, आर, कुशवाहा ने बिलग्राम में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स व पीएसी जवानों के साथ पैदल गस्त मार्च किया। और एलाऊसिंह कर जनता को यह संदेश दिया। कि आप लोग कहीं पर पांच आदमी एकत्र होकर के नहीं रहेंगे। सब्जी की बाजार की दुकानें खुलेगी लेकिन दारू, पटाखे, मिठाइयों की आदि की दुकानें नहीं खुलेगी।


जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि देश में अमन चैन बना रहे। इसके लिए हम अपने हरदोई के वासियों को यह संदेश देना चाहते हैं। कि जो भी उच्चतम न्यायालय का निर्णय आया है उसे हम सब मिलकर के स्वीकार करें। और आपस में हम सब मिलकर रहें। जैसे कि अभी तक हम आप सब मिलकर रहते चले आए हैं ।


पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि हमारे हरदोई जिले के जनता ने जो आज एकता का प्रतीक दिखाया है। वाकई में काबिले तारीफ है जनता ने हिंदू, मुस्लिम, सिख ,ईसाई आपस में प्रेम दिखा करके एक मिसाल कायम की है।यह एक सराहनीय कदम है और मैं अपने क्षेत्रवासियों को यह संदेश देना चाहता हूं कि ऐसे ही हर समय पर प्रेम का संदेश देते रहे जिससे कि हमारे क्षेत्र में अमन-चैन बना रहे।


बिलग्राम पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि हमारे बिलग्राम क्षेत्र में सदा अमन चैन बना रहा है और बना रहेगा हमारे यहां की जनता किसी प्रकार का उपत्रों नहीं चाहती है। यदि किसी ने भी अराजक तत्व के द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा। उसके पर कठोर कार्रवाई की जाएगी मैंने अपने मोबाइल नंबर को क्षेत्र में दे रखे हैं। यदि कोई भी किसी प्रकार की अपनी घटना होती है तो मुझे तत्काल सूचित जनता कर सकती है।