औरगाबाद कैमरामैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट
औरंगाबाद नगर मे बारावफात का जुलूस निकाला गया जुलूस बिलाल मसजिद से शुरू होकर नगर के पवसरा रोड स्याना रोड भावसी रोड नई बस्ती के रास्ते से होता हुआ कोठी पर जाकर संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ सैयद हिमायत अली एवं चेयरमेन अखतर अली ने सयुक्त रूप से किया जुलूस मे कलाकार औरंगजेब करतव दिखाते चल रहे थै जिसे देखने बालो की काफी संख्या मे भीड मौजूद रही सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने औरंगाबाद में बारावफात जुलूस का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीएम-एसएसपी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर हुसैन अली साहिद खा ताहिर मैवाती पोलू भाई नसीर पहलवान फिरोज सभासद अलताफ़ अली नवाव असारी सलीम कुरेशी पानी बाले साहिद असारी नईम असारी यामीन मेवाती नईम कुरेशी आदि सैकडो की संख्या मे मौजूद रहै।