Monday, November 11, 2019

औरंगाबाद बारावफात के जुलूस में जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे

औरगाबाद कैमरामैन मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


औरंगाबाद नगर मे बारावफात का जुलूस निकाला गया जुलूस बिलाल मसजिद से शुरू होकर नगर के पवसरा रोड स्याना रोड भावसी रोड नई बस्ती के रास्ते से होता हुआ कोठी पर जाकर संपन्न हुआ जिसका शुभारंभ सैयद हिमायत अली एवं चेयरमेन अखतर अली ने सयुक्त रूप से किया जुलूस मे कलाकार औरंगजेब करतव दिखाते चल रहे थै जिसे देखने बालो की काफी संख्या मे भीड मौजूद रही सुरक्षा की दृष्टि से जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने औरंगाबाद में बारावफात जुलूस का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डीएम-एसएसपी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर हुसैन अली साहिद खा ताहिर मैवाती पोलू भाई नसीर पहलवान फिरोज सभासद अलताफ़ अली नवाव असारी  सलीम कुरेशी पानी बाले साहिद असारी नईम असारी यामीन मेवाती नईम कुरेशी आदि सैकडो की संख्या मे मौजूद रहै।