Thursday, November 14, 2019

जिला अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण गंदगी मिलने पर सफाई एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के दिए आदेश


जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए जनरल वार्ड में गंदगी मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सफाई एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ सफाई कराने के निर्देश दिये। एमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टर, कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ओपीडी का निरीक्षण करते हुए विभिन्न कक्षों में मरीजों को दिए जा रहे उपचार के बारे में भी जानकारी हासिल की। मरीजों द्वारा शिकायतें किये जाने पर उनके निस्तारण के आदेश सीएमएस को दिए। उन्होंने अस्पताल में दवाओ की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर सीएमएस डॉ0 के0एन0 तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक मिश्र सीएमएस रामवीर उपाध्याय, डिप्टी सीएमओ अशोक तालियान मौजूद रहे।