संभल से रिहान आलम की रिपोर्ट
। रजपुरा गुन्नौर तहसील के ब्लॉक रजपुरा में खंड विकास अधिकारी शिखर श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर की मीटिंग । जिसमें की मौजूद रहे रजपुरा ब्लॉक के अधिकारी A.D.O पंचायत गौरी शंकर और समस्त सचिव T.A तकनीकी सहायक अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
और 28/11/2019 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की योजनाओं को लेकर किया जाएगा कार्यक्रम तथा सभी सचिवों को निर्देशित किया गया की प्रत्येक ग्राम पंचायत से 5 जोड़ों के फार्म भरवाए जाएंगे।