आरोपी कथित पत्रकार ने बहन भाई के रिश्ते को किया कलंकित
मैरिस रोड इलाके के होटल में वारदात, आरोपी कथित पत्रकार पुनीत शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने कहा जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जाएगा जेल...
आरोपी कथित पत्रकार बुलंदशहर में खुलेआम कर रहा पत्रकारिता नहीं है उसे उच्च अधिकारियों का डर आखिर क्यों
डिबाई (नीरज सुदामा)! नगर की महिला संग उसके दोस्त ने मैरिस रोड इलाके के होटल में ले जाकर किया दुष्कर्म। आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बनकर महिला को किया बदनाम। महिला ने क्वार्सी थाने में आरोपी कथित मीडिया कर्मी पुनीत शर्मा जोकि अपने आप को न्यूज इण्डिया चैनल का बुलंदशहर जिला संपादक बताता था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी हे। महिला ने बताया कि उसकी अलीगढ़ में रिश्तेदार हे। वह उपचार के लिए अलीगढ़ आती रहती हे। आरोपी कथित मीडिया कर्मी मोहल्ला चौक दुर्गा प्रसाद डिबाई निवासी पुनीत शर्मा की उसके पति से दोस्ती है। घर भी आना जाना है। पिछले माह की 17 जुलाई को महिला अपने बच्चों को लेकर रिश्तेदारी में अलीगढ़ आई थी आरोपी को इसकी जानकारी हो गई। उसने महिला को फोन करके कहा कि वह उसे उसके पति के विषय में मिलकर कुछ बताना चाहता है। वह अभी रासलगंज के निकट आ जाओ। महिला अपने पति का दोस्त और उसे बहन मानने के विश्वास पर रासलगंज पहुंची। आरोप है कि बातों में लगाकर वह महिला को सेंटर प्वाइंट अलीगढ़ मेल रोज इन होटल में कमरा नंबर 302 में ले गया। और कमरे का दरवाजा लोक कर दिया महिला ने जब पुनीत शर्मा से कहा कि भईया ये क्या कर रहे हो आप ने मेरे पति के बारे में कुछ बताने एवं व्यापार संबंधित वार्ता के लिए बुलाया परन्तु कमरा लोक कियू कर रहे हो तो पुनीत ने अपनी जेब से एक चाकू निकाल कर उसको चुप चाप बैठने को कहा और बोला कि में तुझे जान से मार डालूंगा या में जैसा केहू बेसा कर और बोला यहां कमरा मैने अपने व अपनी पत्नी के नाम से बुक कराया हे में तुझको मार भी दूंगा तो कुछ पता नहीं चलेगा। महिला ने बताया कि चाकू दिखा कर मेरे साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाई। और मैने जब पुनीत से कहा कि तुमने मेरी जिंदगी खराब कर दी और में तुमको अपना भाई मानती थी अब में अपने पति और पुलिस को जाकर बताऊंगी। पुनीत ने कहा कि अगर तूने अपने पति या पुलिस को कोई बात बताई तो में वीडियो वायरल कर तेरा और तेरे पति का जीना हराम कर दूंगा। अगले दिन 18 जुलाई को फिर पुनीत ने उसी जगह बुलाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। और बोला कि अगर आएगी आज तो में वीडियो डिलीट कर दूंगा। महिला डर के मारे उसके बताए हुए वहीं स्थान पर पहुंची। होटल में रात भर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। महिला रात भर रोटी रही और आरोपी से गुहार लगाती रही की अब वीडियो डिलीट कर दो और मुझे जाने दो। पर आरोपी ने वीडियो डिलीट ना की और उसको होटल के बाहर थोड़ी दूर पर जाकर छोड़ आया। महिला किसी को कुछ ना बताते हुए अपने बच्चों को लेकर डिबाई अपने घर पहुंची और मोबाइल बंद कर दिया। 25 जुलाई को मोबाइल ऑन किया तो पुनीत का व्हाट्सएप मैसेज आया उस समय महिला ने अपने पति को पूरा प्रकरण बताया। महिला के पति ने आरोपी की पत्नी शिकायत की तो आरोपी ने महिला का वीडियो मोहल्ले के लोगों को दिखाकर उसे बदनाम कर दिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस तलाश में जुटी।