Saturday, November 16, 2019

विषैले धुएं से जनमानस में फैल रही घातक बीमारियां नगर निगम उड़ा रहा एनजीटी नियमों की धज्जियां

दीपक शर्मा की रिपोर्ट


अलीगढ़ में नगर निगम एनजीटी के आदेश को हवा में उड़ा रहा है, शहर के कूड़ेदानों में भरे कूड़े को आग लगाकर बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैलाया जा रहा है।अलीगढ़ नगर निगम इनदिनों एनजीटी के नियमों की जमकर धज्जिया उड़ा रहा है, आपको बता दें अलीगढ़ शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जगह जगह कूड़ेदान रखवाए गए हैं, जिनमें प्रतिदिन शहरवासी कूड़ा डालते है, हैरान करने वाली बात है कि एक ओर देश में पर्यावरण संरक्षण को लेकर तामाम मुहिम चलाई जा रही है ताकि पर्यावरण असंतुलन की स्थिति को कम किया जा सके लेकिन ऐसे में अलीगढ़ नगर निगम नगर कूड़ेदानों में भरे कूड़े को आग लगवाकर बड़े पैमाने पर प्रदूषण को फैला रहा है, कूड़े से उठने वाला धुआं लोगों की जिंदगी में जहर बन कर घुल रहा है, लोगों के लिए सांस लेना भी दूभर हो गया है, तो वही लोगों को पैदल चलने में आंखों में भी जलन होने लगती है और सांस भी नहीं ले पा रहे हैं, नगर निगम के आला अधिकारी पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, आखिर लापरवाह नगर निगम के खिलाफ जिला प्रशासन कब कार्यवाही करेगा, अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री के सपने को नगर निगम पलीता लगा रहा है।