Saturday, November 16, 2019

पोलूशन रोकथाम पर बड़ी कार्रवाई प्राण वायु ऐप पोलूशन करने वालों पर रखेगा नजर होगी कार्रवाई जिलाधिकारी


बुलंदशहर जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्रदूषण ना करने और उससे होने वाले नुकसान की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से सभी नगर पालिका क्षेत्रों में करवाई है तो सभी प्रदूषण फैलाने वाले स्थानों पर अपने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से अलग-अलग कार्यवाही की जा रही है , इसके अलावा जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक प्राणवायु ऐप को लॉन्च किया है गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से जनपद का कोई भी उपभोक्ता इसको अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकता है, यदि किसी भी व्यक्ति को
 कहीं भी उसे यह सूचना मिलती है कि पराली या कूड़ा कचरा या अन्य किसी तरीके से प्रदूषण फैलाया जा रहा है तो उसकी फोटो या वीडियो उस ऐप में अपलोड कर सकता है प्रशासन जियो मैप  गूगल के माध्यम से जलने वाले स्थान या प्रदूषण फैलाने वाले स्थान की लेटिट्यूएड, लोंगिट्यूड के आधार पर चेक कर तत्काल कार्यवाही करेगा, डाउन लोड करने वाले व्यक्ति को एप।में कूड़ा जलने वाले स्थान की फोटो , अपनी फोटो भी ऐप में अप लोड करनी होगी  इससे तुरंत लोकेशन ट्रेस कर कूड़ा वाले स्थान पर पहुँचा जा सकेगा और जानकारी कर उचित कारवाही कर प्रदूषण को रोका जाएगा । पॉल्युशन रोकथाम के उद्देश्य से प्राण वायु एप एक मील का पत्थर साबित होगा।