Sunday, November 24, 2019

उद्यमियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर करें जिलाधिकारी


यूपीएसआईडीसी की उदासीनता पर कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देश
बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उद्यमियों की समस्या का समाधान प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान की तरफ बढ़ते हुए कार्य करायें और कोई भी अधिकारी गुमराह करने की कोशिश करेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र सि0बाद में रोड के मरम्मत की समस्या समाधान के संबंध में यूपीएसआईडीसी के अभियन्ता द्वारा संतोषजनक उत्तर न देने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिये तथा पिछले कई माह से विभाग द्वारा कोई प्रगति न करने पर कार्य प्रणाली में सुधार लाने के भी निर्देश दिये गये। 
बैठक में औद्योगिक क्षेत्र सिकन्द्राबाद में 425 नई एलईडी लाइटें लगाये के संबंध में यूपीएसआईडीसी के अधिकारी ने बताया कि इस कार्य को प्रारम्भ करा दिया गया है। उद्योग कुंज मौजपुर जंक्शन रोड खुर्जा में नाली एवं सड़क निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करायें। औद्योगिक क्षेत्र सि0बाद के अन्दरूनी नालों से पानी की समुचित निकासी न होने के संबंध में यूपीएसआईडीसी को निर्देशित किया गया। 
सि0बाद औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआईसी की डिस्पेन्सरी के स्थानान्तरण के संबंध में कहा कि भवन जर्जर होने की स्थिति में स्थानान्तरण की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित करायें जिससे की किसी जनहानि से बचा जा सके। 
 मै0 अडानी लि0 के प्रतिनिधि द्वारा बैठक में न आने तथा उधमियों की समस्या का निस्तारण न करने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कारण बताओ नोटिस के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमियों से कहा कि प्रदूषण को रोकने तथा  जल संरक्षण कार्याे में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें। उपायुक्त उद्योग श्री योगेश कुमार ने गत बैठक की प्रगति से अवगत कराते हुए बैठक का संचालन किया।
बैठक में सीडीओ श्री सुधीर कुमार रुंगटा, संबंधित विभागों के अधिकारी सहित विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।  
-----------------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी