Sunday, November 24, 2019

निर्धारित रूट पर रिक्शा चालकों द्वारा अनुपालन न करने पर नियमों का पालन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट को दिए निर्देश

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित कार्यो को नियमित रूप से करते रहे। उन्होंने नगर में पार्किंग प्लेस चिन्हित करने के निर्देश दिये।
  निर्धारित रुट पर ई रिक्शा चालकों द्वारा अनुपालन न करने पर नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि नियमों का अनुपालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्युडी को निर्देश दिए कि नगर के प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण करने वालो को नोटिस जारी कर कार्यवाही शुरू करें। सड़को के किनारों पर यदि कहीं ऊंचा नीचा है तो उसे समतल कराना सुनिश्चित करें।
  लल्ला बाबू चौराहे पर अनावश्यक खुदाई करने तथा व्यवस्था के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस के बाद दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहाँ भी धूल के कार्य किये जा रहे हैं तो उस पर तत्काल पानी छिड़काव कराने के निर्देश दिए। 
  बैठक में परिवहन, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने विभाग से संबंधित कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट  विवेक कुमार मिश्र, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र, एआरटीओ प्रवर्तन, प्रशासन, डिप्टी सीएमओ, एआरएम रोडवेज सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।