Sunday, November 24, 2019

नई मंडी चौकी क्षेत्र में टेंपो व जीप की जोरदार भिड़ंत में 8 लोग घायल

कुलदीप चौहान
बुलंदशहर शनिवार की शाम टेंपो और जीप गाड़ी की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें टेंपो सवार लगभग 8 सवारी गंभीर रूप से चोटिल हो गई  हमारे संवाददाता कुलदीप चौहान के अनुसार बुलंदशहर नई मंडी चौकी के क्षेत्र सामने अनूपशहर रोड पर कार और टेंपो की आमने-सामने तेज रफ्तार के कारण टक्कर हो गई जिसमें टेंपो सवार मोहल्ला आनंद विहार बुलंदशहर निवासी अपने परिवार के साथ जहांगीराबाद क्षेत्र के ताल बिबियाना किसी शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे जैसे ही उनका टेंपो नई मंडी चौकी क्षेत्र के रायबरेली फ्लोर मिल अनूपशहर रोड पर आया तो बुलंदशहर स्याना बस अड्डे की तरफ से तेज रफ्तार से जीप आ रही थी जो ओवरटेक करने के चक्कर में सीधे टेंपो में जा कर टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए जिसमें टेंपो सवार लगभग 8 सवारी बुरी तरह घायल हो गई मौके पर नई मंडी चौकी इंचार्ज प्रताप सिंह बालियान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए  घायलों को अपनी जीप से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और जीप गाड़ी के चालक और उसमें मौजूद सवारी को पुलिस चौकी ले आई बताया जा रहा है जीप गाड़ी के चालक ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी जिसकी वजह से यह घटना हुई ।