गुलावठी थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित लेखपालों को निर्देश दिये कि वह अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर वायु प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों जिनसे धुआं निकलता है, पूरा विवरण आज ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।उन्होंने लेखपालों को यह भी निर्देश दिए कि भूमि संबंधी विवादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि वह ऐसे लेखपाल, कानूनगो की सूची तैयार करें जो 50 साल से ऊपर हैं और शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध आरोप पत्र तैयार कर विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त कर दिया जाये।इस दौरान एसडीएम रविशंकर सिंह, एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव, एएसपी गोपाल चौधरी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सुनील कुमार सिंह, कानूनगो व सभी लेखपाल भी उपस्थित थे।