बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी में तालाब पर अवैध कब्जा कर कालोनी के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर प्रकरण को भू माफिया में दर्ज कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश दिए। और इस प्रकरण की जांच के निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण कार्य को रोकने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ईओ भी उपस्थित रहे।