Thursday, November 21, 2019

नोडल अधिकारी ने किया जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण

मेरठ । जनपद के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव परिवहन राजेष कुमार सिंह ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमजन के स्वास्थ्य के हितार्थ अनेको योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका लाभ पात्रों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल प्राईवेट अस्पतालों से बेहतर है। उन्होेंने वहां मरीजो से पूछा कि क्या वह अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं से संतुष्ट है तब मरीजो व तीमारदारों ने कहा कि वह पूर्णतः संतुष्ट है। उन्होंने प्रमुख अधीक्षिका अस्पताल से कहा कि वह 02 करोड रू0 तक के कार्य कराने के लिए प्रस्ताव बनाये वह इसकी व्यवस्था सीएसआर फंड से करवायंेगे। 
 नोडल अधिकारी ने कहा कि आमजन की सहूलियत के लिए सभी मिलकर प्रयास करें तथा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखे। उन्होंने कहा कि वह मेरठ में वर्ष 2004 में मेरठ में डीएम थे तब से अब तक यहां क्रान्तिकारी परिवर्तन हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार हर जगह मेडिकल कालिज खोलने के प्रयास कर रही है ताकि आमजन को और बेहतर व जल्दी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा सके।
 नोडल अधिकारी राजेष कुमार सिंह ने जिला महिला अस्पताल में परिवार नियोजन के लाभ के लिए गृभवती महिलाओं के लिए पंजीकरण काउंटर का निरीक्षण किया। डाक्टर चैम्बर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख अधीक्षिका से कहा कि अगर वह उनको 02 करोड रू0 उद्यमियों के सीएसआर फंड से दिलवा दे तो वह क्या-क्या कार्य करवा सकती है। प्रमुख अधीक्षिका ने कहा कि वह अनेको कार्य अवस्थापना आदि से संबंधित करवायेंगी। नोडल अधिकारी ने कहा कि इसके लिए प्रारम्भिक प्रस्ताव तैयार करवाएं।   
 नोडल अधिकारी ने महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ब्रहमपुरी निवासी सुमन से पूछा कि क्या वह अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवाओं से संतुष्ट है तो उन्होंने कहा कि वह पूर्णतः संतुष्ट है। इसी प्रकार अन्य मरीजो व तीमारादारो ने संतुष्टता व्यक्त की। नोडल अधिकारी ने डिस्पेन्सरी कक्ष का निरीक्षण किया तथा कहा कि मरीजो के लिए सरकार द्वारा दवाईयों की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। 
 नोडल अधिकारी ने वहां पैथोलाजी लैब का निरीक्षण करते हुये पैथेलोजिस्ट से पूछा कि एक दिन में कितने परीक्षण कर लेते है तो पैथोलोजिस्ट ने बताया कि एक दिन में 150 से ज्यादा सैम्पल के परीक्षण किये जाते है। नोडल अधिकारी ने वहां अल्ट्रा साउंड केन्द्र, कंगारू मातृ सुरक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पोस्ट ओपरेटिव केन्द्र, पोस्ट नैटल केन्द्र आदि का निरीक्षण किया।
 इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य विकास अधिकारी ईषा दुहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार, प्रमुख अधीक्षिका महिला अस्पताल डा0 मनीषा अग्रवाल व अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे