Thursday, November 21, 2019

नगर के आर के पब्लिक स्कूल औरंगाबाद में खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

औरगाबाद मनोज गुप्ता की रिपोर्ट


नगर के आर के पब्लिक स्कूल औरंगाबाद बुलंदशहर में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विश्व बॉडीबिल्डर आरिफ कुरैशी और राष्ट्रीय एथलीट वसीम ने किया 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रोहित ने प्रथम व बिलाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वसु नदीम भारत और दक्ष  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कशिश सनी विवेक सक्षम और हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कशिश तनिष्ठा रितिका योग्यता और यशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया लेमन रेस में आशुतोष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया फ्रॉग जंप में अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वाटर बोतल और बॉल प्रतियोगिता में अदीबा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हर्डल रेस में दीपक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया बोतल और बॉल रेस प्रतियोगिता में अफफान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया चेन प्रतियोगिता में लवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सुई धागा प्रतियोगिता में सना और ताला चाबी योगिता में आतिर ने प्रथम नमीर और जैद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार त्रिपाठी ताहिर मेवाती प्रबंधक महोदय शाहिद अली मोहम्मद अली प्रधानाचार्य नरेश चंद्र शर्मा कुमकुम अग्रवाल पुष्पेंद्र शर्मा नीलम चौधरी नरेंद्र सिंह आदि सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।