बुलंदशहर फूड सेफ्टी विभाग व एडीएम रविंद्र कुमार हलवाई की दुकान पर मारा छापा । फ़ूड सेफ्टी विभाग के मुताबिक पकड़ी गई पालीथिन की मात्रा करीब 15 कुंतल से भी अधिक है। पालीथिन की कीमत भी लाखों रुपयों के बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान व्यापारी और फ़ूड अफसरों के बीच नोकझोंक भी हुई। जिससे घटना स्थल पर अफ़रातफ़री का माहौल बन गया।
बुलंदशहर में फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम पालीथिन को लेकर नगर में सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान टीम को देवीपुरा काली मंदिर के पास एक गोदाम में बड़ी मात्रा में पॉलीथिन के रखे होने की सूचना मिली। सूचना पर कार्य करते हुए फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम डेजिग्नाटेड अफसर डॉक्टर गौरी शंकर और चीफ फ़ूड सेफ्टी चीफ मनोज कुमार और उनकी टीम हलवाई के गोदाम पर पहुंची। गोदाम में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पालीथिन रखी हुई थी। टीम ने गोदाम में रखी करीब 16 कुंतल से अधिक पॉलीथिन को जब्त कर लिया। इतना ही नहीं टीम ने पालीथिन की कालाबजारी करने वाले व्यापारी पर 25 हज़ार का जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई से खफा व्यापारियों ने हंगामा करने की कोशिश की। जिसके चलते फ़ूड सेफ्टी अफसरों को पुलिस को भी बुलाना पड़ा।
फिलहाल टीम ने मौके से बरामद हुई सभी पॉलीथिन ज़ब्त करली है और टीम अब आगे ये पता लगाने में जुटी है कि नगर में आखिर ऐसे और कितने गोदाम हैं जिनमे प्रतिबंधित पॉलीथिन का स्टॉक किया गया है।