Thursday, November 21, 2019

IIMT में माता-पिता सम्मान समारोह 23 नवंबर को

मेरठ । आगामी आईआईएमटी विवि में माता -पिता सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमें 1500 से अधिक परिवारों के बच्चे अपने माता पिता के पग पखरकर एवम् उनकी आरती कर अपने माता पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करेंगे।
माल रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता में आईआईएमटी विवि के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने बताया कि भारतीय संस्कृति में माता-पिता को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है परन्तु वर्तमान समय में हमारी संस्कृति एवम् मूल्य समाप्त प्राय: हो चुके हैं। इसका कारण न केवल अभिभावकों की व्यस्ततम् दिनचर्या है वरन् हमारी शिक्षा प्रणाली भी है। जहाँ पूर्व में विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा के साथ- साथ नैतिक मूल्यों का भी ज्ञान प्रदान किया जाता था वहीं वर्तमान में विद्यालय मात्र किताबी ज्ञान उपलब्ध कराने का साधन मात्र हो गये हैं। जिसके फलस्वरूप समाज मेें अत्यधिक कुरीतियां फैलती जा रही हैं तथा हमारा युवा वर्ग भारतीय संस्कृति से विमुख होता जा रहा है।
आईआईएमटी समूह के समस्त कालेजों,विवि एवम् विद्यालयों में हमारा यही प्रयास रहता है कि हम छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा के साथ-साथ उनमें नैतिक मूल्यों का भी विकास करें जिससे कि वें एक अच्छे नागरिक बनकर एक ऐसे समाज का निर्माण कर सके जहाँ माता पिता एवम् गुरूओं को उचित सम्मान प्राप्त हो सके एवम् वसुधैव कटुम्बकम की भावना का विकास किया जा सकें।
हम इस आयोजन से विश्व में सन्देश देना चाहते है कि भारतीय संस्कृति में माता-पिता का उच्च स्थान है और यहाँ के युवा अभी भी अपने माता.पिता का सम्मान करते है और सार्वजनिक स्तर पर भी उनके चरण छूने में किसी प्रकार की झिझक महसूस नहीं करते। हम विश्व को मेरठ की भूमि की महत्ता का बोध कराना चाहते है। उन्होनें बताया इस गौरवमयी क्षण को वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड में सम्मिलित करने हेतु वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड,लंदन के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी। तथा हमें पूर्ण विश्वास है यह कार्यक्रम अपने उदद्ेश्य में पूर्ण सफल रहेगा तथा वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्डए लंदन में भी दर्ज होगा एवम् मेरठ एवम् देश का नाम विश्व में रोशन करेगा।पत्रकार वार्ता में कुलपति प्रो वीके सिंह पं. दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर निर्देश वशिष्ठ डीन मनोज शर्मा मौजूद रहे।