आज से जीवन का एक सुखमय अध्याय प्रारम्भ करें-मा0 राज्यमंत्री
यह योजना गरीब मजदूर, किसान के लिए लाभदायक-सदर विधायक
सबका साथ-सबका विकास के आधार पर सरकार कार्य कर रही है-विधायक स्याना
सुख-दुःख को समझने पर भविष्य का सुन्दर प्लेटफार्म मिलेगा-डीएम
शान्त जीवन व्यतीत करने के लिए पति-पत्नी के बीच विश्वास जरूरी
नुमाइश ग्राउण्ड के आरएन निकुंज हाॅल में हिन्दू-मुस्लिम एकता व भाईचारा की मिशाल
आयोजित भव्य कार्यक्रम में 265 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
बुलन्दशहर (सू0वि0), 14 नवम्बर 2019
प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत आज मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में लाभान्वित 265 जोड़ों का स्थानीय नुमाइश ग्राउण्ड के आर0एन0 निकंुज हाल में शादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा0 राज्यमंत्री श्री अनिल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज 265 जोड़ों की शादी हो रही है इन सभी के लिए यादगार दिन जीवन पर्यन्त रहेगा। उन्होंने नवयुवकांे को बधाई देते हुए कहा कि आज से जीवन का एक सुखमय अध्याय प्रारम्भ करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने गरीब, मजदूर, परिवारों के लिए एक ऐसी कल्पना की थी जो आर्थिक रूप से कमजोर हो, ऐसे परिवारांे की बेटियों के विवाह में उ0प्र0 सरकार कन्यादान करे और उन्हें 35 हजार रू0 खाते में, 10 हजार का सामान तथा 06 हजार आतिथ्य व्यवस्था सहित कुल 51 हजार की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह यादगार पल सभी जोड़ों को जीवन पर्यन्त यादगार रहेगा उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए सभी के सुखमय जीवन व्यतीत करने की कामना की और जनसंख्या नियंत्रण के संबंध में भी अपील की।
सदर विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही ने अपने संबोधन में सभी नव जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्त्वपूर्ण योजना को चलाया जा रहा है जिसका सीधा लाभ गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए तथा समाज के गरीबों वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए इस योजना का क्रियान्वयन किया गया है।
विधायक स्याना श्री देवेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास किया जा रहा है। गांव, गरीब, किसान को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि शान्त जीवन व्यतीत करने के लिए पति-पत्नी के मध्य विश्वास होना अति आवश्यक है और आपस में सुख-दुःख को समझने पर भविष्य का एक सुन्दर प्लेटफार्म मिलेगा। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज हिन्दू-मुस्लिम वर्ग के कुल 265 जोड़ों की धार्मिक रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न करायी गई है। उन्हांेने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते हुए गरीब, असहाय एवं मजदूर वर्ग के लोगों को योजना का लाभ दिलाया जायेगा।
कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी नगेन्द्र पाल सिंह, उप कृषि निदेशक आर0पी0 चैधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिओम वाजपेयी, पीओ डूडा ए0एम0 खान सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
---------------------------------------
जिला सूचना अधिकारी, बुलन्दशहर द्वारा जारी