निशांत शुक्ला की रिपोर्ट
बिलग्राम कोतवाली में पीस कमेटी बैठक में एस डी एम राम विलास यादव व थाना प्रभारी ने आए हुए सभी संप्रान्त ब्यक्तियों को दिया धन्यवाद बोले आयोध्य्या फैसला वराबफात कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सभी ग्राम प्रधान व वार्ड सभासद व आए हुए वालंटियर ग्रुप के सदस्यों को किया धन्यवाद, जिसने वरिष्ठ पत्रकार आरिफ नबाव, शब्बू प्रदीप यादव नफीस अहमद धर्मेद्र यादव राजीव दीक्षित प्रताप सिंह फारूक कुरेशी समसुद्दीन खान ग्राम प्रधान अजीज अहमद राम राज प्रधान सभासद रोहीत नरेश डॉ सईद सभासद आदि लोग मौजूद रहे।