Saturday, November 16, 2019

जिलाधिकारी ने पिलखुआ व धौलाना थाने मे सुनी फरियादियों की समस्याएं

हापुड जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के अवसर पर दो थानों पिलखुवा एवं धौलाना थाने में पहुंचकर सुनी फरियादियों की समस्याएं


जिलाधिकारी अदिति सिंह थाना समाधान दिवस पर आज पिलखुवा एवं धौलाना थाने में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी द्वारा समाधान दिवस पर पिलखुवा थाने में पूर्व में दर्ज शिकायतों के निस्तारण के गुणवत्ता की जांच हेतु आवेदकों के मोबाइल पर वार्ता की गई। पिलखुवा थाने में दर्ज आवेदक गौरव दयाल व प्रवीण गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी को आवेदको द्वारा शिकायत के निस्तारण से असंतुष्ट होना बताया गया। आवेदकों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धौलाना व पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल संयुक्त टीम गठित करते हुए आवेदकों की शिकायतों पर कार्रवाई कराते हुए उनका निस्तारण कराया गया। साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए कि थानों में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उनकी गहनता से जांच करते हुए उसका निस्तारण गुणवत्ता परक कराना सुनिश्चित किया जाए। उसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा थाना धौलाना में पहुंच कर फरियादियों द्वारा की गयी शिकायतों का समाधान किया गया।  जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी धौलाना व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थनापत्रों का मौके पर स्वयं जांच करते हुये समयावधि में गुणवत्ता परक निस्तारण कराना सुनिष्चित करें।