मेरठ पर्यावरण सुरक्षा समिति द्वारा, सिख्खो के संस्थापक गुरु नानक देव के 550 वे जन्मदिन /प्रकाश पर्व पर सैकड़ो पौधे, प्रसाद रूप मे पर्यावरण सुरक्षा समिति ने वितरित किये, साथ ही कपड़े के थैले, और RO फ़िल्टर के एक्सटेंशन भी वितरित किये गए जिससे waste होने वाले पानी को उपयोग मे लाया जा सके...
उसमे समिति के संस्थापक डॉ. अमित जैन के साथ सरदार ajit सिंह जी, गीता गर्ग जी, अंकित, सिद्धार्थ, अनिल जी, अग्रिम जैन आदि ने सहयोग किया