ब्लॉक अरनिया के ग्राम जावल में विकास कार्यो का सत्यापन भी करे
बुलंदशहर जनपद की सभी तहसीलों में 19 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह तहसील खुर्जा के सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसमस्याओं को सुनकर निस्तारण करेंगे। इस दौरान सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा अपरान्ह 3 बजे विकास खंड अरनिया के ग्राम जावल में विकास कार्यो का सत्यापन किया जायेगा। खुली बैठक में सत्यापन के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।