स्वाट टीम व थाना स्याना पुलिस द्वारा विद्युत तार चोर गिरोह के अंतर्जनपदीय सदस्य गिरफ्तार एक पिकअप गाड़ी विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया 15 कुंतल विद्युत तार कीमत लगभग 1000000 अवैध असलम महकार दूसरे तार काटने के उपकरण बरामद
अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर के विरूद्ध विभिन्न थानों पर करीब 03 दर्जन अभियोग व अभियुक्त इस्लाम के विरूद्ध करीब 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*
1- हरिओम उर्फ पुरूषोत्तम पुत्र लेखराज नि. नंगला आलमपुर थाना खानपुर बुलन्दशहर।
2- सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पुत्र चन्दीसिंह निवासी उपरोक्त।
3- इस्लाम पुत्र साबुद्दीन नि. ग्राम सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर।
4- परमाल गडरिया पुत्र सुमेर सिंह नि. ग्राम कुरावढ थाना झम्मा जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश)।
*बरामदगी का विवरण-*
1- 01 अशोका लीलैण्ड पिकअप गाड़ी UP-14DT-7599
2- 03 तमंचें 315 बोर 7 जिन्दा कारतूस
3- 15 कुन्तल विद्युत तार, तार काटने के उपकरण