अवंतिका आश्रम में स्थित गौशाला का जिलाधिकारी ने किया भ्रमण
आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा रुक्मिणी वल्लभ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय (अवन्तिका आश्रम), थाना आहार, तहसील अनूपशहर के प्रांगण में स्थित गौशाला का भ्रमण किया। 832 गौवंशो वाली इस गौशाला में चारा, पानी एवं शीतकालीन व्यवस्था बेहतर पाई गई।