Friday, November 22, 2019

आखिर जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के बाहर क्यों बरसी ताबड़तोड़ गोलियां एक शख्स की मौके पर मौत

 उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के थाना सिकन्दराबाद के काशीराम आवासीय बडा अस्पताल के सामने के रहने वाले साजिद पुत्र मोहम्मद खिदरुद्विन पर रिशालदारान मस्जिद के बाहर कुछ बदमाशों ने साजिद पर ताबड़तोड़ गोली बरसायी जिस कारण साजिद की मौके पर ही मौत हो गयी। दिनदहाड़े सिकंदराबाद में  गोलियों की आवाज से  भयभीत हुए सिकंदराबाद निवासी साजिद की मौत की सूचना पर परिजनों का रो रोकर कर बुरा हाल परिजनों ने रोते हुए आला अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई वही आला अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि बदमाशों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
  परिजनो व आस पास के लोगों ने बताया कि साजिद काशीराम आवासीय योजना के तहत बनेआवासो में से एक आवास में रहता था। ओर वह जाली गेेट का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता  था। परिजनों ने  बताया कि आज दि0-22/11/2019 को शुक्रवार यानी जुमा होने के कारण जुमे की नमाज़ पढने को पास ही की मस्जिद में गया था। ओर जैसे ही मृतक साजिद नमाज़ पढ कर मस्जिद से बाहर आया तो नगर के ही उसी समुदाय के कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाई जिस कारण साजिद की मौके पर ही मौत हो गयी । 
    दिनदहाड़े युवक की हत्या की सूचना मिलते है नगर पुलिस प्रशासन व ए0एस0पी गोपाल चौधरी मय दल बल के घटना स्थल  पर पहुँच कर स्तिथि को सँभाला ओर पुरी जानकारी जुटाते हुए शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ओर घटना स्थल पर भारी पुलिस मौजूद।
  सूत्रोंं से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ओर बताया कि क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज को लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया है बाकी सभी आरोपी की धडपकड जारी है। ओर जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जायेगे।