Friday, November 22, 2019

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जनपद में चला अभियान


 दिनांक 21-11-19 को यातायात माह नवम्बर-2019 के दृष्टिगत जनपद में समस्त थानाप्रभारियो/प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम मे जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहनों/चालकों के विरुद्ध निम्नलिखित कार्यवाही की गई:-
*कुल किए गए चालान-903*
*कुल सीज किए गये वाहन-05*
*कुल वसूला गया शमन शुल्क-1,87,500 रुपये*