मुरैना कैलारस विद्युत मंडल के द्वारा कैलारस शहर में मुरैना के महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता एवं उप महाप्रबंधक सबलगढ़ अरविंद कुमार के निर्देशन में कैलारस जेई मेहरबान सूर्यवंशी लाइनमैन राजेंद्र सिकरवार व राजेंद्र राठौर के द्वारा टीमें बनाई गई है जो कि विद्युत बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन कांटे जाने की कार्यवाही कर रहे हैं यह कार्यवाही बंग्स मोहल्ला पुरानी सब्जी मंडी पहाड़ गढ़ रोड तिराहा डूंगरपुर एवं मेन बाजार में आने वाले बकायेदारों उपभोक्ताओं के आज विद्युत कनेक्शन काटे गए वही कैलारस जे ई श्री सूर्यवंशी ने बकायेदारों से समय पर सभी बिल जमा करने की अपील की है जिससे उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन ना काटे जाएं
मुरैना से कैमरामैन बिजेंद्र धाकड़ के साथ हाकिम सिंह आर्य की खास रिपोर्ट